Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: श्रीदेवी से तुलना करने पर दंग रह गई थीं दिव्या भारती, कहा था- मैं उनके आगे कुछ भी नहीं

VIDEO: श्रीदेवी से तुलना करने पर दंग रह गई थीं दिव्या भारती, कहा था- मैं उनके आगे कुछ भी नहीं

दिव्या भारती की खूबसूरती के सभी दीवाने थे लेकिन वे श्रीदेवी से तुलना किए जाने पर चौंक गई थीं और कहा था कि मैं उनके सामने कुछ भी नहीं. श्रीदेवी उन दिनों सभी के दिलों पर राज कर रही थीं. उनकी असामयिक मृत्यु पर चारों तरफ शोक की लहर है.

Divya Bharti compared to Sridevi
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2018 16:22:05 IST

मुंबई. अपनी बेहतरीन अदाकारी और चुलबुली अदाओं से 80 और 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की सिर्फ यादें बाकी रह गई हैं. एक बेहतरीन अदाकारा का जाना देशभर को रुला गया. किसी और हस्ती पर शायद ही लोग इतने दुखी हुए हों जितना श्रीदेवी को याद कर रहे हैं. श्रीदेवी सिर्फ चुलबुली ही नहीं थीं बल्कि उनकी खूबसूरती को लेकर भी सारे किस्से पसरे हैं. दिव्या भारती जिन्हें अपने वक्त की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता था वे भी श्रीदेवी से तुलना किए जाने पर चौंक गई थीं.

एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या भारती से पूछा गया था कि क्या तु्म्हें लगता है कि तुम्हारी शक्ल श्रीदेवी से हूबहू मिलती है. इस सवाल पर चौंकते हुए दिव्या भारती का पहला शब्द था.. नो यार सी इज टू ब्यूटीफुल.. टू गुड.. सी इज गुड लुकिंग.. सी इज… पता नहीं क्या क्या. इसके साथ ही दिव्या ने बताया कि मेरा पिंपल वाला चेहरा है. दिव्या ने कहा था कि उनके बारे में कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. दिव्या भारती की मौत बहुत की कम यानि सिर्फ 19 साल की उम्र में ही हो गई थी. उनकी खूबसूरती की दुनिया दीवानी थी लेकिन दिव्या श्रीदेवी की खूबसूरती की दीवानी थीं.

बता दें कि श्रीदेवी का निधन 54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से अबू धाबी में हो गया. वे बॉलीवुड अभिनेता मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए यूएई पहुंची हुई थीं. उनकी मृत्यु से पूरा बॉलीवुड सदमें में है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के तमाम जानेमाने चेहरे उनको श्रद्धांजली दे रहे हैं. उनका दुबई में पोस्टमार्टम होने के बाद पार्थिव शव मुंबई लाया जाएगा. 

जानिए क्यों प्रग्नेंट श्रीदेवी को देखते ही अर्जुन कपूर की नानी ने कर दी उनपर लात-घूंसो की बरसात

चली गई बोनी कपूर की चांदनी आखिरी बार श्रीदेवी के साथ किया रोमांटिक डांस, सामने आया VIDEO

Tags