Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुपरहिट फिल्म हिम्मतवाला के रिलीज डेट पर आई श्रीदेवी की मौत की खबर

सुपरहिट फिल्म हिम्मतवाला के रिलीज डेट पर आई श्रीदेवी की मौत की खबर

जिस दिन श्रीदेवी की मौत की खबर की खबर सुनकर सब स्तब्ध रह गए क्या आपको पता है आज से 35 साल पहले हिम्मतवाला भी रिलीज हुई थी. जिसमें जितेंद्र के साथ आईं श्रीदेवी ने अपनी अदाकारी का लोहा एक बार फिर मनवाया था. फिल्म का गाना गाना नैनों में सपना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.

sridevi death
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2018 18:07:43 IST

मुंबईः रविवार की सुबह श्रीदेवी की मौत की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया. शनिवार देर रात दुबई में हुए श्रीदेवी के निधन की खबर से समूचे बॉलीवुड, राजनीति और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई. श्रीदेवी ने कई फिल्मों में दमदार अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई. इसे संयोग ही कहेंगे कि जिस फ‍िल्‍म (हिम्मतवाला) ने श्रीदेवी को स्‍टार बनाया, ठीक 35 साल बाद उसी तारीख पर फैन्‍स ने उनकी मौत की खबर सुनी.

श्रीदेवी ने करीब 50 साल तक अदाकारी बिखेरी. जितेंद्र संग आई हिम्मतवाला फिल्म ने उनकी किस्मत का तारा चमका दिया लेकिन किसी को क्या पता था कि 1983 में आज ही के दिन आई हिम्मतवाला की तारीख बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी के निधन के तारीख भी बन जाएगी. साल 1983 में आई हिम्मतवाला में श्रीदेवी और जितेंद्र की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था.

फिल्म का गाना नैनों में सपना, सपनों में सजना, सजनी पर दिल आ गया आज भी लोगों की जुबान पर है. गाने पर श्रीदेवी के डांस के मूव्स आज भी लोगों के जहन में हैं. 1997 में श्रीदेवी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर के साथ ही फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. इसके 15 साल बाद जब वह बड़े पर्दे पर इंग्लिश विंग्लिश के साथ लौंटी तो एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से एक अलग छाप छोड़ गईं थी.

यह भी पढ़ें- श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार इन 5 फिल्मों में किया था शानदार अभिनय

अंतिम मुलाकात को याद कर बोलीं हेमा मालिनी- बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म को लेकर उत्साहित थीं श्रीदेवी

Tags