Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रिया प्रकाश वारियर के अंदाज में साउथ के इस सुपरस्टार ने अपने बेटे को मारी गोली !

प्रिया प्रकाश वारियर के अंदाज में साउथ के इस सुपरस्टार ने अपने बेटे को मारी गोली !

फिल्म अरू अदार लव में विंक सीन से रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनी मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के चाहने वालों में अब साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का नाम भी जुड़ गया है. अल्लू अर्जुन अपने बेटे के साथ प्रिया प्रकाश की गोली मारने वाली स्टाइल कॉपी करते नजर आ रहे हैं. अल्लू अर्जुन को ऐसा करने के लिए उनका बेटा उन्हें कहता है तब वे बेटे को उंगलियों से गोली मारते नजर आते हैं.

Allu Arjun imitating Priya Prakash Varrier
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2018 00:16:15 IST

नई दिल्ली. मलयालम फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की अदाओं के सभी कायल हो गए हैं. फिल्म अरू अदार लव के गाने में नजरों से वार कर रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनीं प्रिया प्रकाश के चाहने वालों में दिग्गज एक्टर भी जुड़ते जा रहे हैं. साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी एक वीडियो में प्रिया प्रकाश की तरह गोली मारते नजर आ रहे हैं.

अल्लू अर्जुन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे को प्रिया प्रकाश के अंदाज में गोली मारते नजर आ रहे हैं. वह कोई हथियार से नहीं बल्कि उंगलियों से बेटे पर निशाना साधते नजर आए. अल्लू और उनके बेटे की शरारतों वाला 12 सेकेंड का यह वीडियो प्रिया प्रकाश के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- ”अल्लू अर्जुन और उनका बेटा ओरु आदार लव टीजर की नकल उतारते हुए.”

इतना ही नहीं प्रिया प्रकाश के ट्विटर से इसे अल्लू अर्जुन को टैग भी किया गया है. वायरल हो रहे वीडियो में एक कमरे में अल्लू अर्जुन अपने बेटे के साथ दिखाई दे रहे होते हैं. अल्लू अर्जुन का बेटा बेड के एक सिरहाने पर बैठा नजर आता है. अल्लू अर्जुन दरवाजे की तरफ खड़े हुए हैं. वे प्रिया प्रकाश की तरह उंगलियों से पिस्टन को लोड करते हैं और फिर उंगली से ही फायर कर देते हैं. अल्लू अर्जुन जैसे ही अपनी उंगलियों से गोली चलाने का इशारा करते हैं उनका बेटा बेड के गद्दे पर रोचक अंदाज में गिरता नजर आता है. इस बीच बाप बेटे दोनों ही काफी खुश नजर आते हैं. अल्लू अर्जुन द्वारा प्रिया प्रकाश वारियर की नकल उतारा जाना निश्चित रुप से इस नवोदित अभिनेत्री के लिए अच्छा संकेत है.

https://twitter.com/priyapvarrier/status/967339254190764032

जानें क्या हुआ जब सचिन तेंदुलकर से मिले रोशन अब्दुल और प्रिया प्रकाश वारियर

VIDEO: जब क्रिकेट के मैदान पर पड़ा प्रिया प्रकाश इफेक्ट, फील्डरों ने टपकाये कैच

 

Tags