Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: सनकी बेटे ने काटी पिता की गर्दन फिर फेवीक्विक से जोड़ने लगा

UP: सनकी बेटे ने काटी पिता की गर्दन फिर फेवीक्विक से जोड़ने लगा

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक सनकी युवक ने पहले तो अपने पिता का गला रेत दिया और फिर फेवीक्विक से उनकी गर्दन जोड़ने की कोशिश करने लगा. दर्द से कराह रहे पिता की आवाज कोई न सुन पाए इसके लिए उसने टीवी का वॉल्यूम तेज कर दिया. नाकाम रहने पर वह पिता को उसी हालत में छोड़कर फरार हो गया. घायल पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

fevikwik UP
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2018 13:45:02 IST

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सनकी युवक ने पहले तो अपने पिता का गला रेत दिया और फिर फेवीक्विक से उनकी गर्दन जोड़ने की कोशिश करने लगा. दर्द से कराह रहे पिता की आवाज कोई न सुन पाए इसके लिए उसने टीवी का वॉल्यूम तेज कर दिया. घायल पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी युवक अभी फरार है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के सोनहा थानांतर्गत दरियापुर जंगल टोला के भैसहवा निवासी रामदेव मिश्र (65) यहां अपने बेटे जगदीश, बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं. रामदेव रेलवे से रिटायर हो चुके हैं. शनिवार को रामदेव घर पर आराम कर रहे थे कि तभी जगदीश आया और पिता की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जगदीश साथ में फेवीक्विक भी लेकर आया था. वारदात को अंजाम देने के बाद जगदीश फेवीक्विक से पिता की गर्दन जोड़ने की कोशिश करने लगा. इस दौरान आरोपी ने दरवाजा अंदर से बंद किया और पिता की चीख किसी को सुनाई न दे इसके लिए उसने टीवी का वॉल्यूम बढ़ा दिया.

जब गर्दन नही जुड़ी तो पिता को उसी हालत में छोड़कर वह फरार हो गया. रामदेव की चीख सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जगदीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की एक टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जगदीश पर साल 2005 में अपनी पहली पत्नी की छत से धक्का देकर हत्या करने का आरोप है. इस केस में उसे जेल भी जाना पड़ा था. जगदीश के इस कृत्य से परिजन और पड़ोसी बेहद सकते में हैं.

शादी टूटने से नाराज था युवक, पूर्व मंगेतर के घर में घुसकर चाकू से किए कई वार

Tags