Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अमर सिंह ने अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब, आजम खान को खिलजी और जया प्रदा को रानी पद्मावती

अमर सिंह ने अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब, आजम खान को खिलजी और जया प्रदा को रानी पद्मावती

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है साथ ही उन्होंने सपा नेता आजम खान और जया प्रदा को भी निशाने पर लिया. अमर सिंह मैनपुरी के एक गांव में क्षेत्रीय महासभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2018 16:23:27 IST

मैनपुरीः समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है. जहां एक तरफ उन्होंने अखिलेश को औरंगजेब बताया है तो वहीं आजम खान को अलाउद्दीन खिलजी और जया प्रदा को रानी पद्मावती बताया. उन्होंने कहा कि “दशरथ ने भगवान राम को 14 साल का वनवास दिया, लेकिन अखिलेश ने औरंगजेब की तरह अपने पिता को ही उम्रकैद दे दी.” अमर सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “ये (अखिलेश) औरंगजेब ही हैं और उनकी राजनीति मुगलवी अंदाज की राजनीति है.”

मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र के गाव सहारा में क्षेत्रीय महासभा को संबोधित करने पहुंचे अमर सिंह ने आजम खान को भी निशाने पर लिया उन्होंने आजम खान को खिलजी बताते हुए जया प्रदा को रानी पद्मावती बता दिया. उन्होंने रामगोपाल यादव की बात करते हुए कहा कि “एक बार रामगोपाल यादव ने कहा था कि अमर सिंह यूपी में आएंगे तो सुरक्षित नहीं जा पाएंगे”.

अमर सिंह ने कहा कि “आज मैं सैफई हवाई पट्टी पर उतरकर यहां जनसभा कर रहा हूं। मैने यहां आकर रामगोपाल यादव को अपना वध करने का अवसर दिया है.” मुलायम सिंह का जिक्र करते हुए अमर सिंह ने कहा कि “वह अब ना मुलायम सिंह से बात करते हैं और ना ही उनसे मिलते हैं. ”

यह भी पढ़ें- Video: श्रीदेवी के निधन पर फूट-फूट कर रोए सांसद अमर सिंह, बोले- सिनेमा जगत के लिए आज ब्लैक डे

शिवराज सिंह के मंत्री का शर्मनाक बयान, बोले- विधायक भी मरते हैं, किसानों की आत्महत्या पर हंगामा क्यों?

Tags