Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अनोखी अदाओं वाला ‘जय’ है लापता, एक झलक के लिए लोग हैं बैचेन

अनोखी अदाओं वाला ‘जय’ है लापता, एक झलक के लिए लोग हैं बैचेन

महाराष्ट्र के नागपुर में 'जय' नाम के बाघ के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है. लोगों ने जय को खोजने के लिए जगह-जगह पर पोस्टर लगा दिए हैं और खोजने वाले को 50 हजार रुपये देने का भी ऐलान किया गया है.

Xiaomi,Redmi 3S,Xiaomi Redmi 3S, Android,Smartphone, Tech News In Hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2016 09:07:25 IST
नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में ‘जय’ नाम के बाघ के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है. लोगों ने जय को खोजने के लिए जगह-जगह पर पोस्टर लगा दिए हैं और खोजने वाले को 50 हजार रुपये देने का भी ऐलान किया गया है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जय 18 अप्रैल को उमरेद करहांडला वन्यजीव अभयारण्य से लापता हुआ था. बाघ की गुमशूदगी को लेकर 350 गांव में गुमशूदगी के पोस्टर लगाए गए हैं. इसके अलावा वन्य विभाग के करीब 100 कर्मचारी जय को ढूंढ रहे हैं.
 
जय को नागझिरा से लाया गया था. अभयारण्य में आने वाले पर्यटकों को जय से मिलना खासा पसंद था. इसके अलावा अपनी अनोखी अदाओं के लिए भी जय काफी मशहूर था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि जय को घूमना काफी पसंद है. इससे पहले भी जय लापता हुआ था, लेकिन कुछ दिनों बाद खुद ही लौट आया था. इस बार भी लोगों को यही उम्मीद है.

Tags