Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बागी 2: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ‘मुंडिया तो बच के रही’ गाने पर जलवा बिखरने को तैयार

बागी 2: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ‘मुंडिया तो बच के रही’ गाने पर जलवा बिखरने को तैयार

बागी 2 में पंजाबी पॉपुलर सॉन्ग मुंडिया तो बच के रही का रिमेक किया जाएगा. बागा 2 में फिल्म के लीड स्टार पर फिल्माया जाएगा. मुंडिया तो बच के रही गाने पर टाइगर और दिशा हॉच कमेस्ट्री बिखरते हुए नजर आएंगे. फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है.

Tiger Shroff and Disha Patani recreate Punjabi hit song Mundian To Bach Ke in Baaghi 2
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2018 11:41:12 IST

मुंबई. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की अपकमिंग फिल्म बागी-2 जल्द ही रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में मुंडिया तो बच के रही गाने का रिमेक किया जाएगा. यह पंजाबी सॉन्ग काफी पॉपुलर सॉन्ग है. जिसे बागा 2 में फिल्म के लीड स्टार पर फिल्माया जाएगा. मुंडिया तो बच के रही गाने पर टाइगर और दिशा हॉच कमेस्ट्री बिखरते हुए नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान का मानना है कि यह पंजाबी सॉन्ग सभी सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग का बाप है. इसलिए फिल्म में इस गाने को लिया जा रहा है. अभी तक फिल्ममेकर्स ने इस बारे में कोई औपचारिक सूचना नही दी है. कहा जा रहा है फिल्म में बॉलीवुड हिट फिल्म तेजाब के टाइटल सॉन्ग एक दो तीन का रिमेक किया जाएगा. एक दो तीन में माधुरी की जगह जैकलीन अपनी जलवा दिखाती नजर आएंगी.

बागी 2 एक एक्शन और रोमांटिक बेस्ट फिल्म है. इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टाइगर और दिशा का लुक कितना दमदार रहने वाला है. बागी 2 में टाइगर एकदम नए अवतार में नजर आने वाले हैं. बागी 2 फिल्म में टाइगर और दिशा की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिलेगी. एक्शन फिल्म बागी 2 को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म का बागी की सीरिज है बागी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. बागी में श्रद्धा कपूर लीड रोल में थी.

कृति सेनन अपकमिंग फिल्म के लिए सीख रही हैं पंजाबी, माता-पिता सिखा रहे हैं ये गुर

सामने आया श्रीदेवी का सबसे बड़ा फैन, आंखें न होते हुए भी करना चाहता है अंतिम दर्शन, ऐसी है इनकी कहानी

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 2 मार्च को चीन में होगी रिलीज

Tags