Inkhabar

Yahoo का सफर समाप्त, 32 हजार करोड़ रुपये में बिकी कंपनी

यदि आज भी आप याहू मेल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए इससे बड़ी कोई खबर हो नहीं सकती, क्योंकि याहू कंपनी का सफर समाप्त हो गया है. उसे अमेरिकी कंपनी वेरीजोन ने 32 हजार करोड़ में खरीद लिया है.

Bihar,Bihar cabinet,seventh pay scales, CM Nitish, Nitish Kumar,seventh pay commission, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2016 06:29:04 IST
नई दिल्ली. यदि आज भी आप याहू मेल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए इससे बड़ी कोई खबर हो नहीं सकती, क्योंकि याहू कंपनी का सफर अब समाप्त हो गया है. उसे अमेरिकी कंपनी वेरीजोन ने 32 हजार करोड़ में खरीद लिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हालांकि याहू में चीनी फर्म अलीबाबा की हिस्सेदारी का सौदा नहीं हुआ है. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने भी याहू को खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन उस समय बात नहीं बनी. याहू की स्थापना 1994 में हुई थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मेल पर होगा वेरीजोन का कंट्रोल
इस सौदे के बाद याहू सर्च, मैसेंजर और मेल पर अमेरिकी कंपनी वेराइजन का नियंत्रण होगा. याहू पर वेरीजोन की अधिग्रहण की प्रक्रिया 2017 से शुरू होगी.

Tags