Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सीरिया के युद्धग्रस्त क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद कर रहा सिखों का स्वयंसेवी संगठन ‘खालसा एड’, बच्चों को पहुंचा रहा खाना, कपड़े, खिलौने

सीरिया के युद्धग्रस्त क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद कर रहा सिखों का स्वयंसेवी संगठन ‘खालसा एड’, बच्चों को पहुंचा रहा खाना, कपड़े, खिलौने

सीरिया में संकटग्रस्त लोगों की मदद के लिए खालसा एड नामक एक सिख संगठन की सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा हो रही है. सेलीब्रेटिज सहित कई लोग इस संगठन के प्रयासों को सराह रहे हैं. लेकिन यह संगठन आज से नहीं बल्कि 2014 से यहां के लोगों की मदद कर रहा है.

खालसा एड सीरिया में बच्चों की मदद करते हुए
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2018 17:10:58 IST

सीरियाः कहते हैं ना इंसानियत का कोई धर्म नहीं होता और हर एक धर्म आपस में लोगों को मिल-जुलकर रहना ही सिखाता है. जहां एक तरफ सीरिया के मसले पर कई लोग राजनीति करने से नहीं चूक रहें, वहीं एक संगठन ऐसा भी है जो चुपचाप इन लोगों की सेवा में लगा हुआ है. ‘खालसा एड’ नामक सिखों का यह स्वंयसेवी संगठन सीरिया में युद्धग्रस्त जरूरतमंद लोगों को वह सब चीजें मुहैय्या कराने में लगा हुआ है जिसको इनकी जरूरत है. यह बच्चों के लिए विशेष रूप से खाना, कपड़ों और खिलौनें की व्यवस्था कर रहा.

यह संस्था 2014 से ही सीरिया के युद्धग्रस्त इलाको में जाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहा. हालांकि हाल ही में जब मीडिया और सोशल मीडिया पर सीरिया संकट की खबरें फिर से उछली हैं तो सोशल मीडिया पर लोग इस संगठन के लोगों की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं और इनके इस प्रयास की प्रशंसा कर रहे हैं. अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने भी इस संगठन के प्रयासों की प्रशंसा की है. आपको बता दें कि यह अंतरराष्ट्रीय संस्था ना सिर्फ सिरिया में बल्कि पूरे विश्व भर में फैली हुई है और जरूरतमंदो, गरीबों, अनाथों, शरणार्थियों और प्राकृतिक आपदा से ग्रसित लोगों की मदद करती है. पिछले साल हुए रोहिंग्या मुसलमानों का मसला हो या नेपाल में आए भूकंप ये संस्था हर जगह देखी जा सकती है.

https://twitter.com/fatimasanashekh/status/969010135954698241

https://www.facebook.com/rohitbebas.singh/posts/1220672898036072

फिलहाल सीरिया में हालात अब भी बहुत खराब चल रहे हैं. विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रतिदिन दोपहर दो बजे से युद्ध विराम लागू हो रहा है.  स्थानीय मीडिया के अनुसार इसी समय पर एंबुलेंस और बसों के साथ तैयार हुई टीमें नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाती हैं. आपको बता दें कि सात साल से सीरिया में जारी बमबारी से 18 फरवरी के बाद 510 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

https://www.instagram.com/p/BfNr2okla6R/?hl=en&taken-by=khalsa_aid

https://www.facebook.com/KSVVCJ/videos/1996048520659264/

 

सीरिया में नर्क से भी बदतर जिंदगी जीने पर मजबूर महिलाएं, खाने के बदले सेक्स की मांग करते हैं अधिकारी

सीरिया में भीषण खूनी संघर्ष में अब तक 66 लोगों की मौत

Tags