Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीदेवी की अस्थियों को पति बोनी कपूर आज रामेश्वरम में करेंगे विसर्जित

श्रीदेवी की अस्थियों को पति बोनी कपूर आज रामेश्वरम में करेंगे विसर्जित

Sridevi Asthi Visarjan: श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए बोनी कपूर रामेश्वरम पहुंचे हैं. अस्थियों को आज रामेश्वरम में समुद्र में विसर्जित किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार बोनी कपूर एक कलश में अस्थियां लेकर चेन्नई आए हैं और इस दौरान उनके बेटे अर्जुन कपूर उनके साथ नहीं दिखे. 54 साल की अभिनेत्री श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में आस्मिक निधन हो गया था. सभी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 फरवरी को उनके शव को दुबई से मुंबई लाया गया.

Sridevi Asthi Visarjan
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2018 12:42:46 IST

नई दिल्ली: श्रीदेवी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ 28 फरवरी को कर दिया गया. खबर आ रही है कि श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए बोनी कपूर रामेश्वरम पहुंचे हैं. अस्थियों को आज रामेश्वरम में समुद्र में विसर्जित किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार बोनी कपूर एक कलश में अस्थियां लेकर चेन्नई आए हैं और इस दौरान उनके बेटे अर्जुन कपूर उनके साथ नहीं दिखे.

54 साल की अभिनेत्री श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में आस्मिक निधन हो गया था. सभी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 फरवरी को उनके शव को दुबई से मुंबई लाया गया. दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का 28 फरवरी को मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. पति बोनी कपूर ने मुखाग्नि दी थी. दुबई के अधिकारियों के अनुसार श्रीदेवी की मौत होटल के बाथटब में डूबने के कारण हुई थी.

तमिलनाडु के एक गांव में जन्मीं श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी. तमिल फिल्मों में उनकी जोड़ी कमल हासन के साथ काफी हिट थी. बॉलीवुड में श्रीदेवी को फीमेल अभिताभ बच्चन कहा जाता था जिस फिल्म में श्रीदेवी नजर आती थीं वो ब्लॉकबस्टर साबित होती थी. उनके अचानक मौत ने बॉलीवुड को बेहद निराश कर दिया. अभिताभ बच्चन ने तो श्रीदेवी के जानें पर काफी दुख जाहिर किया उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किए जिसमें वो श्रीदेवी के मौत से काफी दुखी दिखे. 

जीरो के सेट पर सोते हुए नजर आए शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और टीम के बाकी सदस्य हुए परेशान

जब टीआरपी के चक्कर में मीडिया ने बनाया श्रीदेवी की मौत का तमाशा

https://www.youtube.com/watch?v=ptwita9zf9s&t=331s

Tags