Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुई धागा के सेट पर एक्शन सीन करते समय घायल हुए वरुण धवन

सुई धागा के सेट पर एक्शन सीन करते समय घायल हुए वरुण धवन

वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए है. वरुण फिल्म सुई धागा में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करने के दौरान चोटिल हो गए . फिल्म के एक सीन को रियल दिखाने के लिए वरुण खुद ही फाइट सीन को शूट कर रहे थे जिसके बाद उन्हें सिर और माथे पर हल्की चोटें आई हैं. हालांकि अब वह पूरी तरह से ठीक है और सेट पर लौट आए हैं.

फिल्म सुई धागा के सेट पर घायल हुए वरुण धवन
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2018 13:18:17 IST

मुंबई. बॉलीवुड के यंग स्टार वरुण धवन अपनी अगली फिल्म सुई धागा के लिए जी जान से मेहनत कर रहे है. आमतौर पर फिल्म में एक्शन सींस स्टंटमैन करते है लेकिन फिल्म में वरुण खुद ही अपने एक्शन सींस कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, फिल्म में एक फाइट सीन के दौरान वरुण धवन चोटिल हो गए है. वरुण को फिल्म के सीन में लंबी सीढ़ियो से नीचे लुढ़कना था जिसके बाद उन्होंने इसे रियल बनाने के लिए प्रोड्क्शन टीम से गुजारिश की वो यह सीक्वेंस खुद शूट करना चाहते हैं. हालांकि, उनकी टीम ने इस बात की चेतावनी दी थी कि यह सीक्वेंस मुश्किल हो सकता हैं औऱ वो नहीं चाहते कि वरुण कोई रिस्क ले लेकिन वरुण इस सीन को खुद करना चाहते थे.

फाइट सीन तो अच्छे से हुआ लेकिन सीढ़ियो से नीचे आते वक्त वरुण चोटिल हो गए और उनके सिर और माथे पर हल्के चोट के निशान आए हैं. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया. फिलहाल वरुण अब बिल्कुल ठीक है. अपनी चोट की वजह से फिल्म की शूटिंग ना रुके इसीलिए वरुण वापस सेट पर लौट आए और अपने फाइट सीक्वेंस की शूटिंग पूरी की. शरत कटारिया डायरेक्टेड फिल्म सुई धागा में वरुण धवन के अलावा अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी.  यशराज फिल्मस के बैनर तले बन रही फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होगी. खबरे हैं कि अनुष्का और वरुण की फिल्म इरफान खान और दीपिका पादुकोण की ड्रामा फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती है. दर्शकों को पहली बार फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फ्रेश जोड़ी दिखाई देगी.

फिल्म सुई धागा के सेट पर मौजी हुए वरुण धवन, मस्ती के मूड में उड़ाई पतंग

सुई धागा के सेट से अनुष्का शर्मा की लीक हुई फोटो, पहचानना तक हुआ मुश्किल

करण जौहर और वरुण धवन की फिल्म रणभूमि का ऐलान, दिवाली 2020 के मौके पर होगी रिलीज

Tags