Inkhabar

गुरु मंत्र: शादीशुदा जिंदगी से कलह को दूर करेगा मंगल

इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज मंगल ग्रह के बारे में बात होगी. गुरु विशिष्ठ जी बता रहे हैं कि कैसे शादीशुदा जिंदगी से कलह को दूर करेगा मंगल और इनसे जुडें कौन से उपाय करने चाहिए.

Guru Mantra: marriage problem get shoutout to do these remedies
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2018 12:05:36 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज मंगल ग्रह पर बात की जाएगी. जन्मकुंडली में ग्रहों के चाल का बहुत प्रभाव पड़ता है आपकी जिंदगी में जिसके कारण शादीशुदा में कलह खतम होने का नाम नही लेती है तो समझ जाइए कि आपकी राशि में मंगल ग्रह कमजोर है. साथ ही मंगल ग्रह की चाल आपकी जिंदगी के दुख दर्द दूर करने में भी सक्षम होता है. शादीशुदा जिंदगी से कलह को दूर करेगा मंगल.

जन्मकुंडली में अकेला मंगल कभी भी नकसानदायक नहीं होता है. जन्मकुंडली में मंगल अपने दुश्मन ग्रह के साथ हो तो वह बहुत ही खराब फल देता है. मंगल के साथ शुक्र 10 वें घर में होता है. जो कि बहुत ही खतरनाक होता है.ऐसा इंसान लालची होता है. साथ ही बहुत लड़ाकु किस्म का होता है. जब ऐसा योग बनता है तो इंसान बुरे काम करता है. अपने ही सगे के साथ झगड़े बहुत बढ़ जाता है. मिट्टी के लिए वह इंसान बड़े से बड़े नुकसान करवाता चलता रहता है. दुध में हलवा बनाकर हर मंगलवार को बाटने से इस योग से मुक्ति पाई जा सकती है.

मंगल का बुध के साथ 7 वें घर में हो यह योग अच्छा नहीं होता है. इस योग में अपने हाथों से अपनी शादीशुदा जीवन को खराब कर देता है. ये योग ज्यादातर बड़ी लड़ाई के बाद ही खतम होता है. यह शादीशुदा जीवन का सबसे बुरा योग होता है. उपाय 7 मंगलवार को लोटे में चावल भरकर मंदिर में दे. 43 तांबे में मुम साबुन भरकर मंगलवार जलप्रवाह बहुत ही अनिवार्य होता है. अगर आप भी शादी व मंगल ग्रह से जुड़े सवाल पूछना चाहते हैं तो इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में जवाब दे रहे हैं गुरु विशिष्ठ जी.

गुरु मंत्र : चंद्रमा की वजह से आ सकती हैं आपकी नौकरी और व्यापार में दिक्कतें

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में सूर्य देव के किस योग से तबाह हो सकती है आपकी जिंदगी

गुरू मंत्र: जानिए होली की शाम क्या करें और क्या ना करें

Tags