Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP : बहराइच में ‘दलित वृद्ध’ की पीट-पीटकर हत्या

UP : बहराइच में ‘दलित वृद्ध’ की पीट-पीटकर हत्या

देश भर में दलितों पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों एक दरोगा के पीटने पर एक दलित की मौत हो गई थी. अब उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दलित वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है.

Salman Khan, Kabir Khan, Tubelight, Tubelight trailer, salman khan tubelight trailer, Tubelight timing, Salman Khan Tubelight, salman, Bollywood, hindi news, entertainment news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2016 02:12:32 IST
नई दिल्ली. देश भर में दलितों पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों एक दरोगा के पीटने पर एक दलित की मौत हो गई थी. अब उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दलित वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी पर कुछ दबंग लोगों ने वृद्ध को लाठी डंडे से इतना पीटा कि उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा के अनुसार मृतक के पुत्र की तहरीर पर तीन लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का नामजद केस दर्ज कर लिया गया है. मुख्य अभियुक्त शिवराम मिश्र को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी शिवराम मिश्र और उनके कुछ साथी मंगलवार की देर शाम गांव के चौराहे पर बैठे थे. वहीं मोती नाम का गांव का ही एक दलित युवक भी वहां पहुंचा.
 
एसपी का कहना था कि शिवराम मिश्र दबंग क़िस्म का व्यक्ति था और नशे में था और मामूली सी बात पर मोती से कहा सुनी हो गई. बीच बचाव करने के लिए मोती के पिता वहां पहुंच गए लेकिन शिवराम मिश्र और उनके साथियों ने मोती के पिता पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इलाज के लिए उन्हें ज़िला अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात उनकी मौत हो गई.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के ही मैनपुरी ज़िले में भी एक दलित दंपति की एक व्यक्ति ने महज़ 15 रुपये के लिए कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी थी.

Tags