Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Women’s Day 2018: बॉलीवुड की 5 दमदार फिल्में जो एक्टर नहीं बल्कि एक्ट्रेस के दम पर हुईं सुपरहिट

Women’s Day 2018: बॉलीवुड की 5 दमदार फिल्में जो एक्टर नहीं बल्कि एक्ट्रेस के दम पर हुईं सुपरहिट

Happy Women's Day 2018: 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. बॉलीवुड में हीरोइन के दम पर फिल्में बनती है. अब बॉलीवुड में हीरोइन के दम पर फिल्में बनती है. हीरोइन फिल्म में एक्टर से ज्यादा फिस लेने लग गई है. ऐसा पहले नही होता था.

Women's Day 2018: these bollywood film superhit on screen by actress not by actors
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2018 10:56:38 IST

मुंबई. 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. 1909 में इटंरनेशनल महिला दिवस मनाया गया था. विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट करते है. महिला दिवस महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के तौर पर मनाया जाता है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है पुरुषों को बराबर की टक्कर देती दिख रही है. बॉलीवुड में भी आज महिलाओं का प्रभाव अधिक है. अब बॉलीवुड में हीरोइन के दम पर फिल्में बनती है. हीरोइन फिल्म में एक्टर से ज्यादा फिस लेने लग गई है. ऐसा पहले नही होता था. आज एक्ट्रेस फिल्मों में एक्ट्रर के साथ एक्शन सीन करती नजर आती हैआज बॉलीवुड की फिल्में एक्ट्रेस के नाम से चलती है. दीपिका पादुकोण को फिल्म पद्मावत के लिए रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से ज्याद फीस मीली है. बॉलीवुड में करीना, कंगना रनौत और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस अपने दम पर फिल्मों को सुपरहिट करा रही हैं.

क्वीन
कंगना ने अपनी एक्टिंग के दम पर इस फिल्म को सुपरहिट कराया था. इसी के साथ कंगना एक्ट्रर से ज्यादा फीस लेती हैं. कंगना एक फिल्म के लिए 11 से 12 करोड़ रूपए लेती है. कंगना बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती है.

Inkhabar

कहानी
अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म को हिट कराने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन एक फिल्म के 7 से 8 करोड़ रुपए चार्ज करती है. विद्या बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है.

Vidya Balan Photos

 

बैंड बाजा बारात
बैंड बाजा बारात फिल्म अनुष्का ने अपने दम पर सुपरहिट कराई थी.  बहुत कम समय में ही अनुष्का ने बॉलीवुड में बिना किसी गॉड फादर के एक अच्छा नाम मुकाम हासिल किया है. अनुष्का की लिस्ट में कई हिट फिल्में है. अनुष्का शर्मा अपनी एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए लेती हैं.

Anushka Sharma Photos

हाइवे
आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरूआत में ही अपनी एक्टिंग से फिल्म को हिट कराया था.  कम उम्र में बॉलीवुड में सफल एक्ट्रेस है. आलिया बॉलीवुड की बहुत क्यूट एक्ट्रेस है. आलिया अपनी मेहनत के लिए काफी फेमस है. आलिया एक फिल्म के 4 से 5 करोड़ रूपए लेती है.

alia bhatt

पद्मावत
बॉलीवुड में अब तक एक्टर को ज्यादा फीस मिलती थी लेकिन दीपिका को फिल्म पद्मावत के लिए एक्टर से भी ज्यादा फीस मिली है. इस फिल्म के साथ दीपिका बॉलीवुड में एक फिल्म को करने के लिए ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस है. बता दें कि दीपिका एक फिल्म के लिए 13- 15 करोड़ रूपए लेती हैं.

deepika padukone will not do any historical movie after padmavati controversy

यमला पगला दीवाना में धर्मेंद्र के साथ डांस करते दिखेंगे सलमान खान, तस्वीरें आई सामने

ये क्या बोल गए आयुष्मान खुराना- सेक्स के बिना 1 घंटे से ज्यादा नहीं रह सकतीं भूमि पेडणेकर

क्या वाकई ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं इरफान खान? जानिए इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज

Tags