Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Women’s Day 2018 Quotes: इन कोट्स से दें महिलाओं और दोस्तों को महिला दिवस की बधाईयां

Happy Women’s Day 2018 Quotes: इन कोट्स से दें महिलाओं और दोस्तों को महिला दिवस की बधाईयां

Happy Women's Day 2018 Quotes: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के इस शुभ अवसर पर आज उन सभी महिलाऔं को शुभकामना देते है और जो अपने समाज के हरक्षेत्र में तरक्की कर रही हैं और ये सुनिश्चित करते है और आने वालों दिनों में उन सभी महिलाओं का सम्मान करें जो अपने से पहले आप सब के बारें में सोचती हैं.

इंटरनेशनल वुमेन्स डे
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2018 11:11:25 IST

नई दिल्ली.हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह खास दिन अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने और उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है. सबसे पहला दिवस, न्यूयॉर्क शहर में 1909 में एक समाजवादी राजनीतिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया था. 1917 में सोवियत संघ ने इस दिन को एक राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया, और यह आसपास के अन्य देशों में फैल गया. इसे अब कई पूर्वी देशों में भी मनाया जाता है.बीते सालों में वक़्त के साथ-साथ लोगो की सोच में भी काफ़ी बदलाव आया है. आज महिलाये पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलती है. जहाँ सभी घरों में लड़कियों की जल्दी शादी करा दी जाती थी, वही आज उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है. इसे पूरे विश्व भर में उनके अधिकार, योगदान, शिक्षा की महत्ता, आजीविका आदि के मौके के लिये महिलाओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिये मनाया जाता है.

जिस प्रकार की आजादी आज हम महिलाओं को हैं, वे पहले नहीं थीं. न वे पढ़ पाती थीं न नौकरी कर पाती थीं और न ही उन्हें वोट डालने की आजादी थी. आज हम अपने सपनों को जी सकते हैं उन्हें हासिल कर सकते हैं. लेकिन आज भी कई क्षेत्र ऐसे है जहां महिलाओं को वो सम्मान नहीं दिया जाता जिसकी वो हकदार हैं. आज भी महिलाओं को उनके लुक्स, पहनावे और उनकी चाल चलन पर रोका-टोका जाता हैं. खासकर छोटे शहरों और गांव की महिलाओं को इन सब से गुजरना पड़ता है. लेकिन आज महिलाएं अपने हक के लिए लड़ती दिखाई दे रही हैं और खुलकर अपने सपनों को पूरा करने और देश के लिए हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं.

तो आईये दोस्तों अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के इस शुभ अवसर पर आज सभी महिलाऔं को शुभकामना देते है और अपने समाज के हर महिलाओ की तरक्की हो ये सुनिश्चित करते है और एक सभ्य समाज निर्माण में हम सभी अपना योगदान देने का प्रण ले.

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Happy Womens Day 2018: सदियों से ऐसे मनाया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, इस साल की थीम है खास

Happy Womens Day messages and wishes in Hindi for 2018: महिला दिवस पर भेजें ये हिंदी मैसेजेस

Happy Womens Day GIF messages and wishes for 2018: महिला दिवस पर घर की महिलाओं को ऐसे करे विश

Tags