Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेखा और सलमान खान की जोड़ी 30 सालों के बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रिन पर आएगी नजर

रेखा और सलमान खान की जोड़ी 30 सालों के बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रिन पर आएगी नजर

बॉलीवुड के भाईजना सलमान खान और रेखा एक साथ फिल्म साल ‘बीवी हो तो ऐसी’ नजर आए थे. फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी. खबरों के अनुसार, एक बार फिर से सलमान खान और रेखा 30 सालों के बाद सिल्वर स्क्रिन पर आ रहे है. सलमान खान एवर ग्रीन अभिनेत्री रेखा के साथ फिल्म यमला पगला दीवान फिर से में नजर आएंगे

salman khan and rekha will seen together in yamla pagla deewana phir se
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2018 13:12:42 IST

मुंबई. बॉलीवुड के भाईजना सलमान खान और रेखा एक साथ फिल्म साल ‘बीवी हो तो ऐसी’ नजर आए थे. फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी. खबरों के अनुसार, एक बार फिर से सलमान खान और रेखा 30 सालों के बाद सिल्वर स्क्रिन पर आ रहे है. सलमान खान एवर ग्रीन अभिनेत्री रेखा के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना की नई सीरीज ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में नजर आएंगे. पांच साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना -2’ के बाद सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र एक बार फिर से कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस बार फिल्म की तीसरी सीरीज में सलमान और रेखा भी गाने में स्पेशल गेस्ट अपीरियंस देते हुए नजर आएंगे.

सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘यमला पगला दीवान फिर से’ काफी दमदार होती जा रही हैं. पिछले काफी समय से फिल्म में सलमान खान ते गेस्ट अपीरियंस के बारे में चर्चा चल रही हैं. इस गाने को लेकर धीरे धीरे बड़े नाम इसमें जुड़ते जा रहे हैं. अब फिल्म के गाने में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा इस गाने में शामिल होंगे

खबरों के अनुसार फिल्म में पूराने गाने का रिमेक किया जाएगा. फिल्म रेखा और धर्मेंद्र का सुपरहिट गाना ‘रफ्ता रफ्ता आंख मेरी लड़ी है’ को रिमेक किया जाएगा यह रोमांटिक गाने को किशोर कुमार ने गया था. यह गाना आज भी उतना ही पसंद किया जाता है जितना पहले पसंद किया जाता था. इस गाने में रेखा और धर्म जी का रोमांस दिखया जा चुका है. एक फिर पर्दें पर धर्म और रेखा रोमांस करते दिखएंगे.

मेंटल है क्या के लेटेस्ट पोस्टर में राजकुमार राव और कंगना रनौत का फटा सिर

Women Day 2018: बॉलीवुड की 5 दमदार फिल्में जो एक्टर नहीं बल्कि एक्ट्रेस के दम पर हुईं सुपरहिट

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच है कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग, इस फोटो को देख हो जाएगा पक्का यकीन

https://www.youtube.com/watch?v=775OmWeteyw

Tags