Inkhabar

जब पवन चक्की से बिजली की जगह निकली आग की लपटें

पवन चक्की से अब तक आपने बिजली निकलते हुए ही देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पवन चक्की का वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें से बिजली नहीं बल्कि आग और धुंआ की लपटें निकल रही हैं.

पवन चक्की, आग, तमिलनाडु, यूट्यूब
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2016 12:51:39 IST
नई दिल्ली. पवन चक्की से अब तक आपने बिजली निकलते हुए ही देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पवन चक्की का वीडियो दिखाने जा रहे हैं  जिसके डैनों से बिजली नहीं बल्कि आग और धुंआ की लपटें निकल रही हैं.
 
यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. वीडियो के डिस्रक्रिप्शन के मुताबिक ये वीडियो तमिलनाडु की है, जहां पवन चक्की में आग लग जाने के कारण उसमें आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलते दिख रही हैं. आग लगने का कारण हाई वोल्टेज करंट और तकनीकी खामियां बताई जा रही हैं.

Tags