Inkhabar

बराक ओबामा की बेटी के लिए आया शादी का प्रस्ताव!

नई दिल्ली. केन्या के एक वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी मालिया से शादी करने की इच्छा जताई है. इसके लिए उन्होंने 50 गाय, 70 भेड़ और 30 बकरी देने की पेशकश की है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2015 17:03:31 IST

नई दिल्ली. केन्या के एक वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी मालिया से शादी करने की इच्छा जताई है. उन्होंने इसके लिए 50 गाय, 70 भेड़ और 30 बकरी देने की पेशकश की है. दरअसल, नैरोबी के एक वकील फेलिक्स किपरोनो ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि लंबे अरसे से वह अमेरिकी राष्ट्रपति की 16 साल की बेटी मालिया से शादी करने का सपना देख रहे हैं.

उन्होंने बताया, ‘मुझे उसके (मालिया) प्रति रुचि 2008 में जागी. आज तक मैंने किसी को डेट नहीं किया है. मैं वादा करता हूं कि उसके प्रति वफादार रहूंगा.’ वकील ने साफ तौर पर कह दिया कि उन्हें ओबामा की संपत्ति में कोई दिलचस्पी नहीं है. केन्याई वकील अपने प्रस्ताव को ओबामा के सामने रखने चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है जब ओबामा जुलाई में केन्या के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर आएंगे तो अपनी बेटी मालिया को भी साथ लाएंगे. 

Tags