Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बागी 2’ के गाने ‘ओ साथी’ में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का रोमांस देख सीख जाएंगे प्यार करना

‘बागी 2’ के गाने ‘ओ साथी’ में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का रोमांस देख सीख जाएंगे प्यार करना

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की अपकमिंग फिल्म बागी 2 को नया गाना ओ साथी रिलीज हो गया हैं. फिल्म का गाना काफी मस्ती भरा हैं और दोनों की ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री भी फैंस को खूब पंसद आ रही हैं. इस गाने में दिशा साइकिल पर बैठी नजर आ रही हैं और टाइगर उन्हें खींच रहे हैं. गाने के जरिए रॉनी उर्फ टाइगर अपने पहले प्यार को इंट्रोड्यूस करा रहे हैं. ओ साथी गाना रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

'बागी 2' का नया गाना 'ओ साथी' रिलीज
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2018 12:18:55 IST

मुंबई. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की अपकमिंग फिल्म बागी 2 का नया गाना ‘ओ साथी’ रिलीज हो गया है. रिलीज से पहले ही फिल्म का गाना ‘ओ साथी’ सोशल मीडिया पर छा रहा है. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का यह रोमांटिक गाना  ट्विटर पर आधी रात से ही ट्रेंड कर रहा है. टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्विटर पर फिल्म के गाने ‘ओ साथी’ की एक झलक पोस्ट की है. इस पोस्टर में टाइगर दिशा को साइकल पर खींचते नजर आ रहे हैं. फिल्म का गाना काफी मस्ती भरा हैं गाने में टाइगर उर्फ रॉनी पहले प्यार को इंट्रोड्यूस करा रहे हैं.  ‘बागी 2’ के गाने ‘ओ साथी’ में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के बीच फ्रेश रोमांटिक क्रेमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

वहीं दूसरे लुक में टाइगर दिशा के सिर पर बासकेट बॉल रखे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दिशा पटानी काफी प्यारी लग रही हैं. फिल्म साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 2’ 30 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म का बजट अच्छा खासा है. फिल्म ‘बागी 2’ को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. एक्शन से भरपूर टाइगर का रफ लुक फैंस को काफी पंसद आ रहा हैं. फिल्म का पहला गाना मुंडिया भी रिलीज हो गया है. ये गाना पंजाबी के हिट गाने का हिंदी वर्जन है. हाल ही में फिल्म ‘बागी 2’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया था. इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ के दस अवतार देखने को मिला. ‘बागी 2’ के नए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस पोस्टर में वो फिल्म की हीरोइन दिशा पटानी के साथ नहीं बल्कि अकेले 10 अवतार के साथ नजर आ रहे हैं.  ये पोस्टर फुल एक्शन से भरपूर है. 

https://www.instagram.com/p/BgF0W9SFylj/?hl=en&taken-by=tigerjackieshroff

https://www.instagram.com/p/BgEcP3vFX65/?hl=en&taken-by=tigerjackieshroff

बागी 2 के लेटेस्ट पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का दिखा जबरदस्त एक्शन, गन से गोलियां दागते आए नजर

Baaghi 2: ओ साथी का काउंट डाउन शुरू, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की दिखेगी रोमांटिक क्रेमिस्ट्री

बागी 2 के एक्टर टाइगर श्रॉफ की बॉडी देख प्रिया प्रकाश वारियर की तरह दिशा पटानी ने मटकाई अपनी आंखें

Tags