Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: शिखर धवन ने पूरा किया विराट कोहली का Swagpack moves का ओपन चैलेंज

VIDEO: शिखर धवन ने पूरा किया विराट कोहली का Swagpack moves का ओपन चैलेंज

गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ धवन में शानदार अर्धशतक जड़ा. निदहास ट्रॉफी सीरीज खेलने श्रीलंका गए शिखर धवन ने वहीं से कप्तान विराट कोहली के चैलेंज को पूरा किया. दरअसल इस स्वैग पैक चैलेंज में पीठ पर टूरिस्ट बैग लेकर डांस मूव्स करने थे.

शिखर धवन
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2018 16:53:26 IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जारी निदहास ट्रॉफी से आराम दिया गया है, जिसके चलते वो इन दिनों आराम का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. निदहास ट्रॉफी में गुरुवार को भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसी दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने नए डांस का वीडियो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पोस्ट किया. विराट कोहली ने अपने Swagpack Dance का वीडियो जारी करते हुए अपने फैंस को चैलेंज दिया. साथ ही, उन्होंने अपने दोस्त शिखर धवन यानि गब्बर को इस वीडियो को टैग करते हुए कहा, मुझे लगता है कि तुम यह डांस मुझसे बेहतर कर सकते दो. मुझे अपना डांस दिखाओ. विराट कोहली इस वीडियो में किसी पेशेवर डांसर की तरह दिखाई पड़ रहे हैं. डांस के दौरान कोहली ने अपने कंधे पर बैग टांगा हुआ है. धवन को ओपन चैलेंज देने के बाद टीम इंडिया के गब्बर कहां रूकने वाले थे उन्होंने विराट कोहली के दिए चैलेंज को एक्सेप्ट कर पूरा कर दिखा दिया.

गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ धवन में शानदार अर्धशतक जड़ा. निदहास ट्रॉफी सीरीज खेलने श्रीलंका गए शिखर धवन ने वहीं से कप्तान विराट कोहली के चैलेंज को पूरा किया. दरअसल इस स्वैग पैक चैलेंज में पीठ पर टूरिस्ट बैग लेकर डांस मूव्स करने थे. शुक्रवार को धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह विराट कोहली के Swagpack Dance चैलेंज को पूरा करते नजर आ रहे हैं. धवन ने पीठ पर टूरिस्ट बैग लटकाया औऱ अपने होटल रूम में शानदार डांस किया. इस चैलेंज का वीडियो पोस्ट करते हुए शिखर धवन ने लिखा कि विराट कोहली ये देखो, मैंने तुम्हारा चैलेंज पूरा किया. अब मैं दिलजीत दोसांझ को चैलेंज देता हूं कि वो मेरा स्वैगपैक चैलेंज एक्सेप्ट करें और इसे दूसरे लेवल तक ले जाए. हालांकि ये वीडियो कुछ देर बाद किसी कारण से हटा लिया गया है लेकिन वजह अभी  तक साफ नहीं हो पाई है. श्रीलंका में हो रही सीरीज के दौरान सोशल मीडिया के यूज पर प्रतिबंध है.  हो सकता है धवन ने ये वीडियो इस वजह से हटा लिया हो.

Nidhas Cup 2018: श्रीलंका में इमरजेंसी के कारण भारतीय खिलाड़ियों के सोशल मीडिया यूज पर पाबंदी, खिलाड़ियों ने जताई निराशा

युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बाद सुरेश रैना बने पचास छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी

 

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags