Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पॉपुलर क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ को अचानक बंद करने का आया फैसला, ये रही वजह

पॉपुलर क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ को अचानक बंद करने का आया फैसला, ये रही वजह

क्राइम शो सावधान इंडिया को बंद करने का रातो रात फैसला आ गया है, हालांकि मेकर्स ने फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है की शो बंद होने वाला है. खबर है कि इस शो के खिलाफ कई शिकायत आ चुकी हैं जिसके चलते इसे बंद किया जानें का फैसला आया है.

saavdhan india
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2018 18:05:30 IST

नई दिल्ली:  पॉपुलर क्राइम शो सावधान इंडिया को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए बुरी खबर है. इस शो को बंद करने का रातो रात फैसला किया गया है. हैरानी की बात है कि अच्छी टीआरपी होने और शो को पसंद किये जाने के बाद भी ये कदम उठाया गया है. दरअसल इसके बंद करने के पीछे वजह ये बताई जा रही है कि इसकी कहानियों को दिखाए जाने के तरीके को लेकर कई तरह की शिकायतें बार बार आ रही थीं. कहा ये जा रहा था कि जिस तरह से क्राइम की सच्ची कहानियों का ड्रामेटाईजेशन कर  पेश किया जाता रहा है वो सही नहीं है. 

हालांकि चैनल की तरफ से अभी तक शो को बंद किये जाने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के मुतबिक चैनल ने इस शो के सभी निर्माताओं से कहा है कि वो अपनी शूटिंग तुरंत प्रभाव से रोक दें. इस शो को आठ अलग अलग प्रोडक्शन हाउस बनाते हैं और सभी को अचानक आये इस फैसले से बड़ी हैरानी है. इस शो को आजकल सुशांत सिंह होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले मोहनीश बहल, सिद्धार्थ शुक्ला, हितेन तेजवानी, पूजा गौर, शिवानी तोमर और दिव्या दत्ता जैसे सितारे भी इस शो को होस्ट कर चुके हैं.  आपको बता दें लाइफ ओके का नाम बदल कर स्टार भारत कर दिया गया था ऐसे में एक मात्र सावधान इंडिया ही ऐसा शो था जिसने इस चैनल पर एंट्री मारी थी. शो की टीआरपी हमेशा से ही अच्छी रही है और अब भी इसे पसंद करने वाले काफी हैं. 

इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम चीन में धमाल मचाने को तैयार

Baaghi 2: ओ साथी का काउंट डाउन शुरू, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की दिखेगी रोमांटिक क्रेमिस्ट्री

https://www.youtube.com/watch?v=1zKKuB4ygVg

https://www.youtube.com/watch?v=1zKKuB4ygVg

 

Tags