Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के सेट पर श्रद्धा कपूर को पीछे बैठाकर शाहिद कपूर ने चलाई स्कूटी

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के सेट पर श्रद्धा कपूर को पीछे बैठाकर शाहिद कपूर ने चलाई स्कूटी

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में बिजी हैं. शाहिद कपूर अपनी ऑन स्क्रिन गर्लफ्रेंड के साथ स्कूटी की सवारी करते नजर आए. फिल्म में शाहिद और श्रद्धा छोटे शहर के युवा का करिदार निभा रहे है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर के अलावा यामी गौतम भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म को श्री नारायण सिंह डायरेक्टर कर रहे हैं.

Batti Gul Meter Chalu actor Shahid Kapoor takes Shraddha Kapoor for a ride
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2018 12:36:41 IST

मुंबई. शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में बिजी हैं. शाहिद और श्रद्धा की टिहरी में शुटिंग चल रही है. शूटिंग के सेट से कुछ फोटो सामने आई हैं. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. शाहिद कपूर अपनी ऑन स्क्रिन गर्लफ्रेंड के साथ स्कूटी की सवारी पर है. फिल्म में शाहिद और श्रद्धा छोटे शहर के युवा का करिदार निभा रहे है. फिल्म में दोनों के लुक को काफी पसंद भी किया जा रहा है. फिल्म बत्ती गुल मीटर चालु बहुत ही अलग विषय पर अधारित है. फिल्म बिजली कटौती पर आधारित है. फिल्म में बिजली बिल के मुद्दा बनाया गया है. फिल्म में शाहिद का वकील रोल अदा कर रहे हैं. फिल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका में भी हैं. फिल्म की शूटिंग शुरूआत की में राज्य मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने की थी. श्री नारायण सिंह फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं.

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी स्लिवर स्क्रिन पर पहली बार नजर आने वाली है. हाल ही शाहिद कपूर को फिल्म पद्मावत में उनके काम के लिए काफी सराहा गया था. फिल्म में शाहिद ने काफी अच्छी एक्टिंग की हैं. वही श्रद्धा कपूर की पिछले कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नही दिखा पा रही हैं. हाल ही में श्रद्धा कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने और फरहान अख्तर के अफेयर को लेकर चर्चा में थी. अफवाह थी कि फरहान के तलाक के बाद से श्रद्धा और फरहान एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन इस पर ना तो कभी श्रद्धा ने कुछ बोला और ना ही फरहान अख्तर ने.

https://www.instagram.com/p/BgBdqHGAukQ/?taken-by=shahidkapoorteam

https://www.instagram.com/p/BfVhJg2gMRI/?taken-by=shahidkapoorteam

पत्नी पर जासूसी करवाने के आरोप को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा बकवास, ट्वीट कर बताई ये बात

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में जाह्नवी कपूर के साथ नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण संग रणवीर सिंह फरमाएंगे इश्क !

परेश रावल का विवादित ट्वीट- पत्थरबाज की जगह अरुंधति रॉय को आर्मी जीप से बांधो

Tags