Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • हार्दिक पटेल का मोदी सरकार पर हमला, देश में भ्रष्टाचार, नहीं मिल रहा रोजगार

हार्दिक पटेल का मोदी सरकार पर हमला, देश में भ्रष्टाचार, नहीं मिल रहा रोजगार

हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार पर हमला बोला. एक समारोह में पहुंचे पटेल ने कहा कि गुजरात और देश में भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होने कहा कि कोई यह नहीं पूछता कि आरक्षण मांगने के पीछे कारण क्या है. अगर कोई हमारे सवाल उठाने को जातिगत राजनीति करार देता है, लेकिन हम यह काम बड़े गर्व से करते हैं.

Hardik Patel attacks Modi Gov
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2018 16:50:28 IST

नई दिल्लीः एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे गुजरात में पटेल आरक्षण को लेकर आंदोलन शुरू करने वाले हार्दिक पटेल ने कहा कि हम किसी के विरोधी नहीं है. रोजगार मांगना, अच्छी शिक्षा मांगना को अगर कोई कास्ट पॉलिटिक्स कहता है तो ये मेरी समझ के बाहर है. उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि ‘गुजरात और देश में जिस तरह से शिक्षा को लेकर भ्रष्टाचार हुआ, रोजगार है नहीं, किसान पूरी मेहनत करता है, दिनभर खेत में रहता है, लेकिन उसे उसके काम का पूरा दाम नहीं मिलता. मैंने गुजरात में जो भी बात कही है, युवाओं के रोजगार की बात की है. सही शिक्षा और किसानों के हक की बात की है. मैं मानता हूं कि एक समुदाय के लिए बात करना दूसरों को पसंद नहीं आ सकता.’

उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने स्कूल फीस को लेकर नियम बनाए हैं इसके बाद भी सभी निजी स्कूल अपनी मर्जी से फीस वसूल रहे हैं. लेकिन कोई रोक लगाने वाला नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि एसटी-एससी, ओबीसी समाज का कभी विरोध नहीं किया. एक बड़ी बात यह है कि गुजरात के अंदर कुछ अच्छा करने का मौका मिला था, हम लोगों का मानना था कि समाज के सभी लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए.

आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि आरक्षण से सारी समस्याएं खत्म नहीं होगी, लेकिन हम सरकारों (बीजेपी-कांग्रेस) की बनाई नीतियों का विरोध करते हैं. उन्होंने आज तक हमसे नहीं पूछा कि आप लोग आरक्षण मांग क्यों रहे हो. किसी ने यह नहीं पूछा कि पढ़ाई के बाद कोई रोजगार है? कोई हमारे सवाल उठाने को कास्ट पॉलिटिक्स कहता है, लेकिन हम बड़े गर्व से ये काम करते हैं

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत महिलाओं के विकास से महिलाओं के नेतृत्व में विकास की ओर बढ़ रहा है

राहुल गांधी को लेकर हार्दिक पटेल का बड़ा बयान, बोले- वो मेरे नेता नहीं, सक्रिय राजनीति में आएं प्रियंका गांधी

 

Tags