Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • #Amazon पर ग्रेट इंडियन सेल की धूम, 72 घंटे तक मिलेंगे अमेजिंग ऑफर

#Amazon पर ग्रेट इंडियन सेल की धूम, 72 घंटे तक मिलेंगे अमेजिंग ऑफर

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन एक बार फिर ग्रेट इंडियन सेल लेकर आई है. सोमवार को शुरू हुई ये सेल 72 घंटे तक चलेगी. सेल के तहत एक से बढ़कर एक ऑफर दिया जा रहा है. 8 अगस्त से 10 अगस्त तक चलने वाली इस सेल के अंतर्गत अमेजन इंडिया मोबाइल से लेकर, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, किचन, फैशन और अन्य कई कैटेगरी में कम दाम में सामान बेच रही है.

शॉपिंग वेबसाइट, अमेजन, ग्रेट इंडियन सेल, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, किचन, फैशन
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2016 07:05:03 IST
नई दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन एक बार फिर ग्रेट इंडियन सेल लेकर आई है. सोमवार को शुरू हुई ये सेल 72 घंटे तक चलेगी. सेल के तहत एक से बढ़कर एक ऑफर दिया जा रहा है. 8 अगस्त से 10 अगस्त तक चलने वाली इस सेल के अंतर्गत अमेजन इंडिया मोबाइल से लेकर, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, किचन, फैशन और अन्य कई कैटेगरी में कम दाम में सामान बेच रही है. अमेजन ऐप और वेबसाइट पर दोनों पर ग्रेट इंडि‍यन सेल के तहत ऑफर दि‍ए जा रहे हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कंपनी के अनुसार भारत में प्राइम मैंबरशि‍प प्रोग्राम के लॉन्‍च के साथ सेल के तहत प्राइम मैंबर्स को डील शुरू होने के 30 मि‍नट पहले एक्‍सेस दि‍या जाएगा. यानी यह मैंबर्स 30 मि‍नट पहले ही डील्‍स का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा ये शॉपिंग साइट एसबीआई कार्ड धारकों को अतिरिक्त 10 फीसदी और 7.5 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 

Tags