पटना. बिहार पुलिल ने नई उत्पाद नीति के विरोध में सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी दी है. वहीं बिहार पुलिस एसोसिएशन ने डीजीपी से 10 थानेदारों का सस्पेंशन वापस लेने की मांग की है. एसोसिएशन ने कहा है कि यदि उनकी यह मांग नहीं मानी जाती है तो वे सामूहिक अवकाश पर जा सकते हैं.
बता दें कि शराबबंदी के नए कानून लागू के मुताबिक जिस भी थाने के अंतर्गत शराबबंदी के नियमों उल्लंघन होगा, वहां के थानेदारों पर गाज गिरेगी. हाल ही में अपने इलाके में शराबबंदी पर लगाम लगाने में नाकाम रहे 10 थानेदारों को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उनके प्रमोशन पर भी सरकार ने रोक लगा दी है.सस्पेंड किए गए थानेदारों का 10 साल तक कोई प्रमोशन नहीं होगा और न ही वे किसी थाने में अपनी सेवा देंगे.