Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नरेश अग्रवाल को भारी पड़ा जया बच्चन पर दिया बयान, मांगनी पड़ी माफी

नरेश अग्रवाल को भारी पड़ा जया बच्चन पर दिया बयान, मांगनी पड़ी माफी

बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर टिप्पणी की थी. जिस पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है जिसके चलते उन्होंने मीडिया के सामने आकर अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि अगर किसी को मेरे बयान से कष्ट पहुंचा हो तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.

Naresh Agarwal
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2018 11:50:38 IST

नई दिल्लीः राज्यसभा का पत्ता कट जाने के बाद नरेश अग्रवाल सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए वहीं उन्होंने जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट दिए जाने पर उन पर टिप्पणी की थी. जिसके लिए उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात से किसी कष्ट पहुंचा हो तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया उनके बयान को दूसरे एंगल से दिखा रही है. मैंने जो भी कहा उसका उद्देश्य किसी को पीड़ा पहुंचाना नहीं था.

बता दें कि उनकी जगह सपा द्वारा जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट दिए जाने पर भड़के नरेश अग्रवाल ने कहा था कि फिल्म में काम करने वाली से मेरी हैसियत कर दी गई, उनके नाम पर मेरा टिकट काटा गया, मैंने इसको बहुत उचित नहीं समझा. मीडिया के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि खेद शब्द का मतलब समझते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेरे शब्दों की वजह से कष्ट पहुंचा हो तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.

बता दें कि सपा से राज्यसभा का टिकट न मिलने के बाद नरेश अग्रवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. साथ ही उन्होंने जया बच्चन पर टिप्पणी की जिस पर राजनीति गरमाई हुई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी उनके इस बयान की निंदा की.

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल, लोग बोले- BJP में गंगा बसे, वाशिंग मशीन में नरेश

BJP में शामिल होती ही नरेश अग्रवाल को पड़ी डांट, सुषमा स्वराज ने कहा- ऐसे बयान अनुचित और अस्वीकार्य

 

Tags