Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बागी 2’ के नए गाने ‘लो सफर’ में दिशा पटानी की यादों में खोए टाइगर श्रॉफ

‘बागी 2’ के नए गाने ‘लो सफर’ में दिशा पटानी की यादों में खोए टाइगर श्रॉफ

Baaghi 2 Lo Safar: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की अपकमिंग फिल्म बागी 2 को नया गाना लो सफर रिलीज हो गया हैं. टाइगर श्रॉफ पुरानी यादों में खोए हुए दिख रहे हैं. रॉनी यानि टाइगर उन पलों को याद कर रहे हैं जो उन्होंने नेहा यानि दिशा के साथ बिताए थे. लो सफर गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

'बागी 2' का नया गाना 'लो सफर' रिलीज
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2018 13:08:56 IST

मुंबई. ‘बागी 2’ के ट्रेलर से सनसनी मचाने के बाद अब फिल्म के गाने भी रिलीज होने शुरू हो गए हैं. हाल ही में एक्शन फिल्म का नया गाना ‘लो सफर…’ रिलीज किया गया है. गाने में टाइगर श्रॉफ पुरानी यादों में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं. रॉनी यानि टाइगर उन पलों को याद कर रहे हैं जो उन्होंने नेहा यानि दिशा के साथ कॉलेज टाइम पर बिताए थे. चार साल बाद नेहा को रॉनी की याद आती है और वो उसकी मदद चाहती है. इस गाने को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है. गाने को मिथुन ने कंपोज किया है. रिलीज के बाद से ही ‘बागी 2’ का यह गाना ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने की शुरुआत में रॉनी कहता है, ‘नेहा चार साल बाद तुम्हें मेरी याद आई.’

फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जो म्यूजिक लवर्स के बीच धूम मचा रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित ‘बागी 2’ को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा पेश किया जाएगा. अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होने वाली है. फिल्म का बजट अच्छा खासा है. फिल्म के ट्रेलर एक्शन से भरपूर है जिसमें टाइगर का रफ एंड टफ लुक फैंस को काफी पंसद आ रहा हैं. रियल लाइफ में तो दोनों की कैमेस्ट्री फैन्स को काफी एक्साइटेड करती ही है लेकिन अब फैंस फिल्म में भी दोनों की कैमेस्ट्री और रोमांस भी बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक है. फिल्म के पहला पार्ट बागी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. इसमें टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आईं थी.

बागी 2 के गाने ओ साथी में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का रोमांस देख सीख जाएंगे प्यार करना

बागी 2 के लेटेस्ट पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का दिखा जबरदस्त एक्शन, गन से गोलियां दागते आए नजर

बागी 2 के एक्टर टाइगर श्रॉफ की बॉडी देख प्रिया प्रकाश वारियर की तरह दिशा पटानी ने मटकाई अपनी आंखें

Tags