Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: घर की छत पर बोलता है कौवा तो देता है कई सारे संकेत

फैमिली गुरु: घर की छत पर बोलता है कौवा तो देता है कई सारे संकेत

बहुत से कौवे किसी एक जगह शोर करें, तो उस नगर या गांव पर भारी विपत्ति आने के योग बनते हैं. किसी के घर पर कौओं का झुंड आकर चिल्लाए तो घर के किसी सदस्य पर संकट आ सकता है.

jai madan
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2018 20:03:51 IST

नई दिल्ली. क्या कौआ आपके घर आकर भी इसी तरह काव-काव करता है. कौए बहुत अहम संदेश लेकर आता है जो शायद आपको पता नहीं चलता. दरअसल कौए भी आपको होने वाले नुकसान और फायदे की जानकारी देता है. कौआ अचानक हमारे सामने या हमारे घर आकर बोलने लग जाए तो वह कुछ संकेत दे रहा होता है. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि कौवा आपके घर या आसपास क्या बोलता है और क्या संकेत देता है.

कौआ से जुड़ा पहला अपशकुन- बहुत से कौवे किसी एक जगह शोर करें, तो उस नगर या गांव पर भारी विपत्ति आने के योग बनते हैं. किसी के घर पर कौओं का झुंड आकर चिल्लाए तो घर के किसी सदस्य पर संकट आ सकता है. कौआ से जुड़ा पहला शकुन. यदि यात्रा करने वाले व्यक्ति के सामने आकर सामान्य स्वर में कांव-कांव करे और चला जाए तो काम पूरा हो सकता है.

कौआ से जुड़ा दूसरा अपशकुन- यदि किसी व्यक्ति के ऊपर कौआ आकर बैठ जाए, तो उसे धन व सम्मान की हानि हो सकती है.

कौआ से जुड़ा दूसरा शकुन- यदि कौआ पानी से भरे घड़े या पानी के नल पर बैठा दिखाई दे तो धन-धान्य की वृद्धि होती है.

कौआ से जुड़ा तीसरा अपशकुन- यदि किसी महिला के सिर पर कौआ बैठता है, तो उसके पति को गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है.

कौआ से जुड़ा तीसरा शकुन- पेड़ पर बैठा कौआ यदि शांत स्वर में बोलता है, तो स्त्री सुख मिलता है. कोई महिला आपकी जिंदगी में आती है.

फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शो में को-होस्‍ट बनेंगी टीवी की ये मशहूर अदाकारा

फैमिली गुरु: शनि की साढ़ेसाती से हैं परेशान तो करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो जरूर करें ये महाउपाय

 

Tags