Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • इस स्वतंत्रता दिवस AIRCEL दे रहा है ‘आजादी ऑफर’

इस स्वतंत्रता दिवस AIRCEL दे रहा है ‘आजादी ऑफर’

देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस को अपने ग्राहकों के साथ मनाने के लिए एयरसेल आज़ादी ऑफर लेकर आया है. इसे एयरसेल का आज़ादी ऑफर नाम दिया गया है.

aircel, aazadi offer, आज़ादी ऑफर,  एयरसेल
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2016 16:08:24 IST
नई दिल्ली. देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस को अपने ग्राहकों के साथ मनाने के लिए एयरसेल आज़ादी ऑफर लेकर आया है. इसे एयरसेल का आज़ादी ऑफर नाम दिया गया है. इस ऑफर के तहत 15 अगस्त के दिन एयरसेल के ग्राहकों को अनलिमिटेड 2जी, 3जी और लोकल नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉल्स करने को मिलेगा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इसके लिए 122 रुपये का रिचार्ज एयरसेल कस्टमर्स को कराना होगा. इस बारे में एयरसेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम वासुदेव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन हम अलग अलग प्लान्स में मौजूद फर्क को खत्म कर सभी के लिए सब कुछ अनलिमिटेड कर रहे हैं.
 
बता दें कि एयरसेल भारत भर में 2जी सर्विसेस के साथ-साथ 13 सर्कल्स में 3जी सर्विस देता है. 

Tags