Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रूस के एयरपोर्ट पर हुई बेशकीमती खजाने की बारिश, जिसने देखा हैरान हो गया

रूस के एयरपोर्ट पर हुई बेशकीमती खजाने की बारिश, जिसने देखा हैरान हो गया

एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सोने, डायमंड और बेशकीमती धातुओं की बारिश हो गई. जी हां, रूस के यकूतिया में एक प्लेन के उड़ान भरने के बाद रनवे पर सोने, प्लेटिनम, हीरे और ऐसी ही कई बेशकीमती धातुओं की बारिश होने लगी. इस घटना में 240 करोड़ से ज्यादा की धातु रनवे पर बिखर गई.

Russian airport
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2018 07:51:14 IST

नई दिल्ली. आपने अक्सर कई बार सोने और हीरे की बारिश के बारे में लोगों से जिक्र करते सुना होगा लेकिन ऐस कभी देखा नहीं होगा. ऐसी बातों को अक्सर ख्याली प्लॉव बताया जाता है. लेकिन ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो बिल्कुल हकीकत है. दरअसल रूस के यकूतिया में एक प्लेन के उड़ान भरने के बाद रनवे पर सोने, प्लेटिनम, हीरे और ऐसी ही कई बेशकीमती धातुओं की बारिश होने लगी. इस घटना में 240 करोड़ से ज्यादा की धातु रनवे पर बिखर गई.

रूस के कार्गो प्लेन का दरवाजा खुला रह गया और इस दरवाजे से उड़ान भरते ही रनवे पर बेशकीमती सोना, हीरे जैसी धातुओं की बारिश होने लगी. ये धातु धीरे धीरे कर के रनवे पर बिखर गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान प्लेन के अंदर मौजूद कुल धातु का एक तिहाई हिस्सा एयरपोर्ट पर गिर गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा जिसके बाद ये वाक्या का वीडियो विश्वभर में फैल गया. क्योंकि ऐसा पहली बार कोई मामला सामने आया.

इस घटना के बारे में जैसे ही क्रू मेंबर को पता चला तो इस प्लेन की इमरजेंसी लैडिंग करवाई गई और रनवे को सील कर दिया गया. इस घटना के बाद काफी देर तक सर्च अभियान चलाया गया. बताया जा रहा है कि प्लेन से गिरी कुछ सोने की ईंटों को एयरपोर्ट से 15 से 20 किमी दूर भी पाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन बेशकीमती धातुओं की कीमत 265 मिलियन पाउंड के आसपास थी, जिसे अगर भारतीय मुद्रा में आंके तो ये करीब 240 करोड़ से ज्यादा होती है.

अभिनेत्री उपासना सिंह को होटल की बजाय देर रात सुनसान जगह पर ले गया ड्राइवर और

चौथी बार राज्यसभा सांसद बनते-बनते रह गए कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, ये रही वजह

DGCA ने लगाया इंडिगो एयरलाइंस के 8 और गोएयर के 3 विमानों पर प्रतिबंध

Tags