Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • टीडीपी ने एनडीए से वापस लिया समर्थन, केंद्र सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

टीडीपी ने एनडीए से वापस लिया समर्थन, केंद्र सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

तकरार की तमाम खबरों के बाद आखिरकार टीडीपी ने एनडीए से गठबंधन खत्म करने का औरचारिक ऐलान कर दिया. साथ ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर वाईएसआर खुद भी अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस भी दिया है. लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है.

TDP NDA
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2018 10:57:34 IST

नई दिल्लीः बीजेपी को शुक्रवार के दिन एक बड़ा झटका लगा. केंद्र सरकार से बाहर होने के बाद अब तेलुगू देशम पार्टी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन से बाहर आने का फैसला कर लिया. कई दिनों से दोनों के बीच चल रहे मतभेद के बाहर आखिरकार टीडीपी की ओर से इसका औपचारिक ऐलान कर दिया गया. यहीं नहीं पार्टी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर वाईएसआर कांग्रेस के बाद खुद भी अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने का नोटिस भी दिया है. टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को ब्रेक जनता प्रॉमिस का नया नाम दे दिया है.

बता दें कि टीडीपी ने वाईएसआर के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने का ऐलान किया है. टीडीपी के इस प्रस्ताव को एआईडीएमके ने भी समर्थन देने की बात कही है. आंध्र प्रदेश के सीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय करने वाले एनडीए से हमने समर्थन वापस ले लिया है. टीडीपी प्रेजिडेंट चंद्रबाबू नायडू ने टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्यों और सांसदों से बातचीत कर यह फैसला लिया है. टीडीपी एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने वाली है.’

लोकसभा सीट पर उपचुनाव में हार के झटके के बाद अब टीडीपी का गठबंधन तोड़ना एक दूसरा बड़ा झटका है. टीडीपी के एनडीए से बाहर आने के बाद उपचुनावों में हार के चलते घिरी बीजेपी पर अब शिवसेना और अकाली दल जैसे महत्वपूर्ण सहयोगी भी दबाव बढ़ा सकते हैं. शिवसेना और एनडीए के बीच मतभेद की खबरें भी लगातार आ रही है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी YSR कांग्रेस, अन्य पार्टियों से मांगा समर्थन

शिवसेना सांसद संजय राउत का BJP पर तंज- नरेश अग्रवाल को पार्टी में लिया और श्रीराम आपके खिलाफ हो गए

Tags