Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु नवरात्रि 2018 स्पेशल: मां दुर्गा के नौ रुपों के ये बीज मंत्र करेंगे आपका कल्याण

फैमिली गुरु नवरात्रि 2018 स्पेशल: मां दुर्गा के नौ रुपों के ये बीज मंत्र करेंगे आपका कल्याण

Navratri 2018: इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने नवदुर्गा स्पेशल में मां दुर्गा के नौ रुपों के नौं बीज मंत्र के बारे में बताया ताकि आपसे कोई गलती ना होने पाए. नवरात्र में आपने अगर मां के बीजमंत्रों का जाप नहीं किया तो कोई लाभ नहीं होगा.

Navratri 2018 Special: spells to worship the 9 Devi that will make you happy
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2018 19:21:37 IST

नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि आपको नवरात्र के नौ दिन क्या करना है और क्या नहीं करना है. आने वाले 18 मार्च से नवरात्र आरंभ हो रहे हैं. नवरात्र आरंभ होने से पहले ही इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने नवदुर्गा स्पेशल में मां दुर्गा के नौ रुपों के नौं बीज मंत्र के बारे में बताया ताकि आपसे कोई गलती ना होने पाए. नवरात्र में आपने अगर मां के बीजमंत्रों का जाप नहीं किया तो कोई लाभ नहीं होगा. किसी पूजा में उसका बीज मंत्र बहुत जरुरी होता है उसके बिना मानिए पूजा अधूरी ही है.

नवदुर्गा में-

पहली देवी है शैलपुत्री : उनका बीज मंत्र है- ह्रीं शिवायै नम:
दूसरी ब्रह्मचारिणी उनकी बीज मंत्र है- ह्रीं श्री अम्बिकायै नम:
मां दुर्गा का तीसरा रुप है चन्द्रघंटा और उनका बीज मंत्र है- ऐं श्रीं शक्तयै नम:
चौथा रुप मां कूष्मांडा का है और उनका बीज मंत्र नोट करिए- ऐं ह्री देव्यै नम:
मां का पांचवा रुप स्कंदमाता है जिनकी बीज मंत्र है- ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:
छठा रुप मां कात्यायनी देवी हैं और उनका बीज मंत्र है- क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:
मां का सातवां रुप कालरात्रि है बीज मंत्र है- क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:
आठवां रुप महागौरी हैं उनका बीज मंत्र है- श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:

मां दुर्गा का नौवा रुप बै मां सिद्धिदात्री और उनका बीज मंत्र है- ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम:हर भक्त को बीज मंत्र की एक माला का दिन में जाप करना है. बिना भूले कीजिए बहुत लाभ होगा.

फैमिली गुरु: नवदुर्गा स्पेशल में जानिए कौन से मंत्रों के जप से होगा आपका कल्याण

Tags