Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन से चेहरा छुपाकर चला था चोरी करने, CCTV में हुआ कैद, चंद घंटों में धरा गया

VIDEO: ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन से चेहरा छुपाकर चला था चोरी करने, CCTV में हुआ कैद, चंद घंटों में धरा गया

तमिलनाडु के कन्याकुमारी में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. चोर की बेवकूफी का यह वीडियो देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. दरअसल चोर अपने मुंह पर ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन बांधकर चोरी करने चला था. चोरी की वारदात के महज चंद घंटों बाद पुलिस ने चोर को उसके हाथ में गुदे टैटू से धर दबोचा.

Thief In Kanyakumari Uses Plastic Bag To Cover Face
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2018 14:19:22 IST

कन्याकुमारीः तमिलनाडु के कन्याकुमारी में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. यहां पर एक चोर ने मोबाइल की दुकान में चोरी की लेकिन वह अपनी बेवकूफी के कारण कुछ ही घंटों में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल पुलिस इस चोर को इतनी जल्दी और बेहद आसानी से पकड़ने में इसलिए कामयाब हो पाई क्योंकि चोर ने चोरी करते समय अपना चेहरा एक ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन से ढका हुआ था. उसका चेहरा साफ नजर आ रहा था और उसके हाथ में गुदे टैटू से उसकी शिनाख्त कर ली गई और चंद घंटों में ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

तमिल चैनल पुथिया थलाईमुरई के अनुसार, यह मामला कन्याकुमारी के कोलाचेल का है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल चोर की बेवकूफी पर हर कोई हंस रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मुंह पर ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन बांधकर एक दुकान की ओर बढ़ रहा है. चोर को इस बात की जरा भी भनक नहीं लगी कि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी उसकी करतूत रिकॉर्ड कर रहे हैं. बड़ी मुश्किल से चोर दुकान में दाखिल होता है और दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी को बंद कर देता है.

जिसके बाद वह चोरी की वारदात को अंजाम देता है. आरोपी की पहचान उसके लेफ्ट हाथ में गुदे टैटू से हुई है. दरअसल जिस समय वह दुकान के अंदर वाले सीसीटीवी को बंद कर रहा था उस समय उसके बाएं हाथ पर एक टैटू दिखाई दिया था. दुकान मालिक सचिन जब अगली सुबह दुकान पहुंचा तो उसे चोरी के बारे में पता चला. सचिन ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो वह हंसते-हंसते लोटपोट हो गया. सचिन ने बताया कि आरोपी ने दुकान में रखे करीब एक लाख रुपये चोरी किए थे. घटना का पता चलने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी और सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने महज चंद घंटों में आरोपी को पकड़ लिया.

VIDEO: SBI बैंक से 3 लाख रुपए ले उड़ा ये 12 साल का शातिर बच्चा

Tags