Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vogue मैगजीन के लिए जाह्नवी कपूर करेंगी अपना पहला शूट, मां श्रीदेवी को याद कर हुईं इमोशनल

Vogue मैगजीन के लिए जाह्नवी कपूर करेंगी अपना पहला शूट, मां श्रीदेवी को याद कर हुईं इमोशनल

जाह्नवी कपूर 20 मार्च की तड़के वोग मैगजीन के लिए शूट करेंगी. इस शूट की तैयारी वो पिछले कुछ समय से कर रही हैं. इसके लिए वो जिम जा रही थीं, अच्छा खा रही थीं, ढेर सारा पानी पी रही थीं और 7 घंटे की नींद ले रही हैं. वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है- वीकेंड में जाह्नवी अपनी मम्मी को याद कर के बहुत इमोशनल हो गई थीं.

jhanvi kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2018 19:07:46 IST

नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर 20 मार्च यानी मंगलवार की सुबह अपना पहला वॉग कवर फोटोशूट करवाएंगी. पहले जाह्नवी ये शूट अपनी मॉम श्रीदेवी के साथ करवाने वाली थीं, लेकिन उनके अचानक चले जाने से ये संभव नहीं हो पाएगा.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी 20 मार्च की तड़के ये शूट करेंगी. इस शूट की तैयारी वो पिछले कुछ समय से कर रही हैं. इसके लिए वो जिम जा रही थीं, अच्छा खा रही थीं, ढेर सारा पानी पी रही थीं और 7 घंटे की नींद ले रही हैं. वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है- वीकेंड में जाह्नवी अपनी मम्मी को याद कर के बहुत इमोशनल हो गई थीं. जाह्नवी के साथ शूट पर उनकी छोटी बहन खुशी भी जाएंगी. श्रीदेवी के करीबी करण जौहर और मनीष मल्होत्रा की भी वहां जाने की संभावना है.

मां के निधन के बाद जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग पर लौट आई हैं. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर हैं. फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी. आपको बता दें कि श्रीदेवी, अभिषेक वर्मन की फिल्म करने वाली थीं, लेकिन उनके निधन के बाद ये प्रोजेक्ट अब माधुरी दीक्षित को मिल गया है. जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माधुरी और श्रीदेवी की तस्वीर पोस्ट कर माधुरी का शुक्रिया अदा किया है. 

ईद पर तंज कसने वाले पाकिस्तानी यूजर को गायक अदनान सामी ने दिया करारा जवाब

कभी सलमान खान की हीरोइन रहीं इस एक्ट्रेस को हुई टीबी, चाय पीने तक को नहीं हैं पैसे

https://www.youtube.com/watch?v=yX3GRuwS9M4

 

 

 

 

 

Tags