Inkhabar

कैसे बने आपके बच्चे भी हनुमान जी की तरह पराक्रमी?

नई दिल्ली. हनुमान जी के बारे में जाने कई अनछुए प्रसंग. वाल्मिकी रामायण के उत्तर कांड में भगवान श्री राम ने स्वयं अगस्त मुनि से कहा कि बजरंग बली के पराक्रम से उन्होंने रावण पर विजय प्राप्त की है. इसलिए ही संकटमोचन के उन कार्यों को जानना जरुरी हो जाता है जो किसी और के बस […]

गुरु पर्व, हनुमान जी, पवन सिन्हा, इंडिया न्यूज
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2016 08:33:45 IST
नई दिल्ली. हनुमान जी के बारे में जाने कई अनछुए प्रसंग. वाल्मिकी रामायण के उत्तर कांड में भगवान श्री राम ने स्वयं अगस्त मुनि से कहा कि बजरंग बली के पराक्रम से उन्होंने रावण पर विजय प्राप्त की है. इसलिए ही संकटमोचन के उन कार्यों को जानना जरुरी हो जाता है जो किसी और के बस की बात नहीं है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कैसे बने आपके बच्चे भी हनुमान जी की तरह पराक्रमी और आपके बच्चों को कैसे मिलेगी हनुमान जी की शक्ति? कौन थे हनुमान? हनुमान जी एक साधारण वानर थे या किसी भगवान का अवतार थे?  आखिर हनुमान जी में पूरा संजीवनी पहाड़ उठा लेने की ताकत कहां से आई? क्या है केसरीनंदन के सीना चीरने के पीछे का सच? कैसा रहेगा आपका आज का दिन? वीडियो में देखें पूरा शो

Tags