Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इश्कबाज के 500 एपिसोड पूरे होने पर पूरी टीम ने मनाया जश्न, टीम ने यूं शेयर की अपनी Feelings

इश्कबाज के 500 एपिसोड पूरे होने पर पूरी टीम ने मनाया जश्न, टीम ने यूं शेयर की अपनी Feelings

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल इश्कबाज के 500 शो एपिसोड पूर हो चुके हैं. 500 शो पूरे होने पर पूर टीम ने जमकर जश्न मनाया. पार्टी के दौरान सभी कलाकरों ने अपने अनुभव शेयर किए. गौरी यानी श्रेनु पारिख ने कहा कि भले ही नेने शो बीच में जॉइन किया हो लेकिन में शो का हिस्सा बन गई. शो के सभी कलाकारों ने हमेशा सपोर्ट किया है

Ishqbaaz team celebrate 500 episodes, actors share their feelings
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2018 08:32:41 IST

मुंबई. स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल इश्कबाज के 500 शो एपिसोड पूर हो चुके हैं. 500 शो पूरे होने पर पूर टीम ने जमकर जश्न मनाया. पार्टी के दौरान सभी कलाकरों ने अपने अनुभव शेयर किए. सीरियल में गौरी कुमारी शर्मा का किरदार निभाने वाली श्रेनु पारिख ने अपने और को स्टार कुणाल जय सिंह के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में खुलकर बात की हैं. श्रेनु ने कहा कि भले ही नेने शो बीच में जॉइन किया हो लेकिन में शो का हिस्सा बन गई. शो के सभी कलाकारों ने हमेशा सपोर्ट किया है और आज हम सब मिलकर काफी मस्ती करते हैं. जब मैं शो का हिस्सा बनी तब मुझे नहीं पता था कि यह शो इतना पॉपुलर हो जाएगा.  श्रेनु ने कहा की सेट पर सभी लोगों की आपस में काफी दोस्ती हैं. सभी कलाकार फनी और लविंग है. हम साथ में मिलकर खूब मस्ती करते हैं.

सीरियल इश्कबाज में अनिका और शिवाय के किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं. सीरिलय में सभी बहुओं का स्टाइलिश करिदार हैं. आम लोग अनिका के कूल अंदाज को काफी पसंद करते हैं. शिवाय और अनिका की केमिस्ट्री दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. वहीं तीनों भाई की दोस्ती और फन लोगों को काफी पसंद है. शो के 500 एपिसोड पूरे होने पर अनिका यानी सुरभि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. जिसमें वह शो के 500 एपिसोड पूरे होने पर काफी खूश नजर आ रही थी. 500 एपिसोड पूरे होने की खूशी में पूरी टीम ने केट काटकर सेलिब्रेट किया हैं.

https://www.instagram.com/p/BgeS_bxnhIt/?taken-by=officialsurbhic

ये कॉमेडियन स्लिम दिखने के चक्कर में गवां बैठा था अपनी जान, बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में किया है काम

इस फोटो की वजह से कभी रिजेक्ट हुए थे अमिताभ बच्चन, इंस्टाग्राम पर शेयर कर कही ये बात

एशिया की दूसरी सबसे सेक्सी महिला निया शर्मा का ‘ट्विस्टेड 2’ के फर्स्ट लुक में दिखा बेहद बोल्ड अवतार

https://www.youtube.com/watch?v=mjpvk2Spipg

Tags