Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सीडीआर मामले में ऋतिक रोशन का नंबर शेयर करने को लेकर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, कहा-कलाकार को बदनाम करना सही नहीं

सीडीआर मामले में ऋतिक रोशन का नंबर शेयर करने को लेकर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, कहा-कलाकार को बदनाम करना सही नहीं

सीडीआर मामले में एक के बाद एक कई बड़े सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. कंगना रनौत पर भी आरोप है कि उन्होंने वकील रिजवान सिद्दीकी से ऋतिक रोशन का नंबर शेयर किया था अब इस मामले में कंगना रनौत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

kangana ranaut
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2018 13:43:10 IST

नई दिल्ली: कॉल डिटेल रिकॉर्ड मामले में ऋतिक रोशन का नंबर वकील रिजवान सिद्दीकी से शेयर करने के मामले में कंगना रनौत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है. कंगना ने अपने पीआर के हवाले से एक बयान जारी कर कहा है, ‘जब हम एक नोटिस का जवाब देते हैं, तो हम सभी डिटेल्स वकील को देते हैं. तो क्या मान लिया जाए कि ये डिटेल्स कानून का उल्लंघन करने के लिए इस्तेमाल होंगी. और किसी भी धारणा पर अपनी स्टेटमेंट बनाकर किसी कलाकार को बदनाम करने के लिए इसे इस्तेमाल किया जाएगा. अनुमान लगाने से से पहले उचित जांच की जानी जरूरी है.’

बता दें, कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने गैरकानूनी तरीके से अपनी पत्नी का कॉल डिटेल रिकॉर्डिंग करवाई है. इसके मामले के बाद नवाजुद्दीन के वकील रिजवान सिद्दीकी को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो इस मामले में काफी पूछताछ भी कि जिसका बाद मंगलवार पुलिस ने मीडिया से मुखातिव होते हुए बॉलीवुड और बिजनेस जगत के कई हस्तियों के नाम का खुलासा किया जिसने गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलावा है जिसमें जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ और कंगना रनौत का भी नाम सामने या. इस मामले में आयशा श्रॉफ को समन भेजा गया है जिस पर उनसे जल्द पूछताछ हो सकती है. वहीं कंगना से भी इस मामले में पुलिस पूछताछ करेगी जैसा की खबरें आ रही हैं. 

CDR मामला: कॉल रिकॉर्डिंग मामले में कंगना रनौत और आयशा श्रॉफ का भी सामने आया नाम, जल्द होगी पूछताछ

आमिर खान की महाभारत को मुकेश अंबानी की तरफ से मिलेगा 1000 करोड़ का बजट

 

 

 

Tags