Inkhabar

CIC और CVC प्रमुखों की नियुक्ति पर बन गई बात

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय सूचना आयुक्त (सीआईसी) और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के नामों पर सहमति बन गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन नामों पर अंतिम मुहर के लिए नामों को राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है. बैठक में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह उपस्थित ने हिस्सा लिया.

 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2015 04:56:52 IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय सूचना आयुक्त (सीआईसी) और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के नामों पर सहमति बन गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन नामों पर अंतिम मुहर के लिए नामों को राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है. बैठक में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह उपस्थित ने हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि पैनल की आखिरी बैठक 23 मई को हुई थी, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. इस माह के शुरू में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा सीआईसी, सीवीसी और लोकपाल की नियुक्तियों में विलंब पर सवाल उठाए थे. कई आरटीआई कार्यकर्ताओं ने भी नियुक्तियों में विलंब पर सवाल उठाए थे.

Tags