Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मराठी फिल्म में प्रियंका ने रखा कदम, ‘वेंटिलेटर’ का पोस्टर जारी

मराठी फिल्म में प्रियंका ने रखा कदम, ‘वेंटिलेटर’ का पोस्टर जारी

बॉलीवुड और हॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है. प्रियंका की पहली मराठी फिल्म वेंटिलेटर का पहला पोस्टर आज जारी हुआ है.

पोस्टर जारी, वेंटिलेटर, प्रियंका चोपड़ा, मराठी फिल्म, priyanka chopra, Ventilator
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2016 18:19:18 IST

मुंबई. बॉलीवुड और हॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है. प्रियंका की पहली मराठी फिल्म वेंटिलेटर का पहला पोस्टर आज जारी हुआ है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

पोस्टर को प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा, ‘यह मेरी पहली मराठी फिल्म वेंटिलेटर का पोस्टर है. पर्पल पेब्बल पिक्चर को बधाई, गणपति बप्पा मोरया.’

फिल्म के पोस्टर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पैसा वसूल होगी, क्योंकि पोस्टर पर लिखा है कि मस्ती, परिवार, मनोरंजन. वहीं उन्होंने ट्विटर फिल्म के दो गानों को भी शेयर किया.

 

The first poster of My first Marathi film! #Ventilator @purplepebblepictures congrats #ganpatibappamorya

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

Tags