मुंबई. बॉलीवुड स्टार किड्स काफी पॉपुलर है. स्टार किड्स की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. फोटो में आराध्या सफेद रंग की टीशर्ट में नजर आ रही है. फोटो में आराध्या खाने की प्लेट को बड़े ही प्यार से देख रही हैं. आराध्या की इस फोटो को ऐश्वार्या राय के साथ तुलना की जा रही हैं.
आराध्या ने नंवबर में 6वां जन्मदिन मना चुकी है. इससे पहले आराध्या के एनुअल डे का वीडियो भी वायरल हो चुका है. इससे पहले अभिताभ बच्चन के साथ आराध्या बच्चन का फोटो वायरल हो चुका हैं. इससे पहले आराध्या बच्चन कैमरा देख कर शरमा जाती थी. लेकिन इन दिनों आराध्या कैमरा देख काफी पोज देने लग गई हैं.
ऐश्वर्या राय इन दिनों डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहता की फिल्म फन्ने खान की शूटिंग में बिजी चल रही है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव मुख्य किरदार में हैं. ऐश्वर्या राय इससे पहले करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आईं थी. फिल्म में ऐश रणबीर कपूर के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करती नजर आईं थी. फिल्म में ऐश का बोल्ड अवतार देखकर फैंस भी हैरान हो गए थे. अभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
https://www.instagram.com/p/BgvXgCJnPGJ/?taken-by=aaradhyabachchan
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने कहा की, भाई पर खतरा आया तो उनके बगल नहीं सामने खड़ा होऊंगा
IPL सीजन 11 में 15 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए रणवीर सिंह को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए!