Inkhabar

क्या आप जानते हैं, आज की तारीख की ये दिलचस्प बात?

वैसे तो हर दिन की कोई न कोई खासियत होती है. हर तारीख से जुड़ी कहीं न कहीं कोई विशेष बात होती है. इसी तरह आज की तारीख यानी 04.09.2016 की भी अपनी विशेषता है.

4 september 2016, today date, september 2016, september month
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2016 07:04:41 IST
नई दिल्ली. वैसे तो हर दिन की कोई न कोई खासियत होती है. हर तारीख से जुड़ी कहीं न कहीं कोई विशेष बात होती है. इसी तरह आज की तारीख यानी 04.09.2016 की भी अपनी विशेषता है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आज की तारीख तीन संख्याओं के संपूर्ण वर्ग से बनती है. यह कुछ-कुछ गणित के किसी सवाल को हल करने जैसा है लेकिन अगर आप इसे करके देखेंगे, तो आज की तारीख के बारे में कुछ नया जरूर जान लेंगे.
 
आज की तारीख है 04.09.16 और इसकी तीनों संख्याएं 2,3 और चार के वर्ग से बनती हैं. 4 बन सकता है 2 के वर्ग से, 9 बनेगा 3 के वर्ग से और 16 बनेगा 4 के वर्ग से. इस तरह आज की तारीख 2,3 और 4 का संपूर्ण वर्ग (2²-3²-4²) बनाती है. 
 
इसी तरह सालभर में आने वाली कई तारीखों में कुछ न कुछ दिलचस्प छिपा होता है. जैसे की कुछ तारीखों में दिन, महीने और वर्ष में समान अंक (जैसे 01/01/2001) होते हैं. ऐसी तारीख प्रत्येक शताब्दी के शुरू होने के पहले से लेकर 12वें साल तक हर वर्ष आती हैं.

Tags