Inkhabar

आखिर पाकिस्तान में 118 सालों से एक पेड़ क्यों है गिरफ्तार ?

यह खबर सुनने में भले ही थोड़ी अजीब है लेकिन है सौ आने सच. यह बरगद का पेड़ 1898 से पाकिस्तान में है जिसको बेड़ियों से जकड़ कर रखा गया है.

pakistan, landi, Banyan Tree, Under Arrest, Arrest, British Army officer, landi kotal,
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2016 07:34:44 IST
लांडी. यह खबर सुनने में भले ही थोड़ी अजीब है लेकिन है सौ आने सच. यह बरगद का पेड़ 1898 से पाकिस्तान में है जिसको बेड़ियों से जकड़ कर रखा गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इसके पीछे की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. कहा जाता है कि लांडी कोटल आर्मी एरिया में लगे पेड़ से एक ब्रिटिश आर्मी ऑफिसर जेम्स स्कॉयड डर गया था. उसे लगा था कि पेड़ उसकी ओर आ रहा है जिसके बाद उसने पेड़ को गिरफ्तार करने का फरमान जारी कर दिया.
 
फरमान के अनुसार सैनिकों ने पेड़ को अरेस्ट कर लिया और उसे बेड़ियों से जकड़ दिया. इस पेड़ पर एक तख्ती है जो उसके गिरफ्तारी की गवाही देती है. तख्ती पर आई एम अंडर अरेस्ट लिखा है.

"I AM UNDER ARREST" In 1898, British army officer James Squid saw an old banyan tree lurch towards him. In a state of drunkenness, Squid ordered a soldier to arrest the tree immediately. To this day, it stands fettered and forlorn in the Landi Kotal army cantonment area, with a board hanging on it that reads: “I am under arrest.” #Pakistan #travelbeautifulpakistan #etribune #dawndotcom #islamic_republic_of_pakistan #amazingstories #history #funny #arrested #khyberriflesofficersmess #landikotal #khyberpass #tribalareasofpakistan #FATA #itgoeswaybackintime #interestingstories #instagram #regrann #freedom #freethetree #instapicoftheday #nikon

A photo posted by M.A.K (@azamniazi) on

 
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरगद का यह पेड़ ब्रिटिश राज की क्रूरता को बयां करता है. लांडी कोटल पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमा पर बसा इलाका है जो अफगानिस्तान की सीमा से लगा है.
 
नोट: हालांकि पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन के मुताबिक यह बरगद का पेड़ है जबकि फोटो देखकर लोगों का कहना है कि यह बेल का पेड़ है.
 

Tags