नई दिल्ली: कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक के चलते भारतीय राजनीति में बवाल मचा हुआ है. कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीत आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कैम्ब्रिज एनालिटिका के निलंबित सीईओ एलेक्सजेंडर निक्स के लंदन स्थित दफ्तर में कांग्रेस पार्टी निशान ‘हाथ’ का पोस्टर दीवार पर टंगा नजर आया है. इस बात का दावा एक वीडियो सामने आने के बाद किया जा रहा है.
दरअसल, पत्रकार और टेक ब्लॉगर जेमी बार्लेट ने पिछले साल बीबीसी के लिए ‘सीक्रेट्स ऑफ सिलिकन वैली’ नाम से डॉक्युमेंट्री बनाई थी. इस डॉक्युमेंट्री का वीडियो सामने आया है. ‘सिक्रेट्स ऑफ सिलिकन वैली’ डॉक्यूमेंटरी के दूसरे पार्ट ‘द पर्सूएशन मशीन’ में बार्लेट निक्स के पीछे ‘हाथ’ निशान वाला पोस्टर दीवार पर टंगी नजर आ रही है. इतना ही नहीं इस पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में कांग्रेस भी लिखा हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं इसी के साथ कांग्रेस का नारा डेवलपमेंट फॉर ऑल (सबका विकास ) का नारा भी लिखा हुआ नजर आ रहा है.
इस नए खुलासे के बाद कांग्रेस पर कई सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा है ‘क्या बात है राहुल गांधी, कांग्रेस का हाथ, कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ.’
Kya Baat hai @RahulGandhi Ji.. Congress ka Haath, Cambridge Analytica ke Saath!https://t.co/fUaPlMekMB pic.twitter.com/JieXqUgp3K
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 28, 2018
इससे पहले विसलब्लोअर विली ने खुलासा करते हुए कहा था कि कैम्ब्रिज एनालिटिका के कर्मचारी के तौर पर उन्होंने भारत में रहकर काफी काम किया. इतना ही नहीं विली ने ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ के साथ काम करने वाली पार्टियों का नाम लेते हुएकांग्रेस पार्टी का भी नाम लिया था. विली के अनुसार उसे पूरा विश्वास है कि ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ की एक क्लाइंट कांग्रेस भी थी.
कैम्ब्रिज एनालिटिका: फेसबुक को बड़ा झटका, स्पेसएक्स, टेस्ला के बाद प्लेबॉय ने भी डिलीट किया अकाउंट