Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Vaseline के इस तरह इस्तेमाल से आपकी पलकें बनेंगी लंबी, घनी और खूबसूरत

Vaseline के इस तरह इस्तेमाल से आपकी पलकें बनेंगी लंबी, घनी और खूबसूरत

अगर आप लंबी और घनी और खूबसूरत पलके चाहते हैं तो हम आपको एक आसान टिप्स बताने जा रहे हैं. दरअसल वैसलीन जिसे पैट्रोलियम जेली भी कहा जाता है ये हमारी पलकों को लंबी, घनी और खूबसूरत बनाती है. इसे इस तरह इस्तेमाल करना चाहिए.

Vaseline for eyelid
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2018 05:11:09 IST

नई दिल्ली. आंखे आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है. चेहरे पर आंखे खूबसूरती हमेशा आकर्षण का केंद्र बनती है और इन सुंदर आंखों में लंबी और घनी पलके में चार चांद लगाती है. कुछ लोग अपनी कमजोर और हल्की पलकों से काफी परेशान रहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपकी पलके लंबी और घनी होने के साथ आपनी आंखों को आकर्षित बना सकती हैं.

1. अगर आप अपनी पलकों को लंबी, घनी और सुंदर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए रात को सोने से पहले रोजाना पलकों पर वैसलीन लगाएं. जो कि आपकी आईलैशेज की ग्रोथ में सहायता करेगी. वैसलीन के अलावा सरसों का तेल या फिर नारियल तेल भी लगा सकते हैं.

2. पलकों की ग्रोथ के लिए अपने खाने में रोजाना विटमिन ई जरूर लें. यह आपकी पलकों के साथ-साथ आंखो के लिए भी काफी फायदेमंद है.

3. रात को सोने से पहले गुनगुने बादाम तेल को रुई या ईयर बड की सहायता से रोजाना अपनी पलकों में लगाएं और सुबह इसे पानी से धो लें. क्योंकि बादाम के तेल में विटमिन डी और विटमिन ई आधिक मात्रा में है जो कि पलकों की लिए फायदेमंद हैं.

4. बादाम की तेल के अलावा ऑलिव ऑयल भी पलकों का ग्रोथ और खूबसूरती में काफी फायदेमंद होता है. इसे रोजाना सोने से पहले आंखों की पलकों पर लगाएं.

5. पलकों को सुंदर, भारी और लंबे करने के लिए आप पेट्रोलियम जैली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे रोजाना अपनी पलकों पर लगाए. कुछ दिन तक ऐसा करने के बाद आप खुद ही अंतर महसूस करेंगे.

आंखों का मेकअप करते समय ध्यान रखें ये चीजें, पाएंगे बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लुक

फैमिली गुरु: जानिए क्या है स्त्री के चेहरे पर तिल का किस्मत कनेक्शन

Tags