Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल बोले, माल्या को डिफॉल्टर कहने वाले खटिया ले जाने वाले किसानों को चोर कहते हैं

राहुल बोले, माल्या को डिफॉल्टर कहने वाले खटिया ले जाने वाले किसानों को चोर कहते हैं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कि देवरिया में गरीब किसान चारपाई लेकर घर गए तो उन्हें चोर कहा जा रहा है और करोड़ो रुपए लेकर भागने वाले विजय माल्या को डिफाल्टर कहा जाता है.

rahul gandhi, Kisan, khat sabha, rahul on farmers, vijai Mallyaji, defaulters
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2016 12:34:34 IST
गोरखपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कि देवरिया में गरीब किसान चारपाई लेकर घर गए तो उन्हें चोर कहा जा रहा है और करोड़ो रुपए लेकर भागने वाले विजय माल्या को डिफाल्टर कहा जाता है. 
 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा ‘माल्या को डिफॉल्टर कहने वाले खटिया ले जाने वाले किसानों को चोर कहते हैं. 
 

बता दें, कि राहुल गांधी इस समय देवरिया से दिल्ली की यात्रा पर निकले हैं. मंगलवार को उनकी यात्रा देवरिया से निकली है और आज वह गोरखपुर और वहां से बस्ती जाएंगे.
 
इस दौरान वह रास्ते में पड़ने वाले गांवों में किसानों के साथ ‘खाट सभा’ में हिस्सा लेंगे. इसी कड़ी में मंगलवार को भी ऐसा ही आयोजन देवरिया के रुद्रपुर में किया गया था.
 
लेकिन सभा के बाद वहां लोगो में चारपाई घर ले जाने की होड़ मच गई. जिसकी तस्वीरें मीडिया में सुर्खियां बन गईं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया में कांग्रेस के इस कार्यक्रम की अच्छी-खासी फजीहत हो गई. लेकिन राहुल गांधी के इस बयान के बाद से कांग्रेस फ्रंटफुट में आ गई है.
 

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

Tags