Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजय दत्त की बायोपिक में रोल को लेकर सोनम कपूर ने किया ये बड़ा खुलासा

संजय दत्त की बायोपिक में रोल को लेकर सोनम कपूर ने किया ये बड़ा खुलासा

संजय दत्त की बायोपिक में अपनी भूमिका को लेकर सोनम ने खुद अफवाहों को दरकिनार कर दिया है. सोनम कपूर ने कहा कि वो टीना मुनीम या माधुरी दीक्षित के रोल में नजर नहीं आने वाली हैं. बल्कि वो कैमियो के रूप में नजर आने वाली हैं. राजकुमार ईरानी की तारीफ करते हुए सोनम कपूर ने उन्हें शानदार डायरेक्टर बताया.

Sonam Kapoor Role in Sanjay Dutt biopic
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2018 17:44:23 IST

मुंबई. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही एक्टर संजय दत्त की बायोपिक संजू में सोनम कपूर के रोल को लेकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. सोनम कपूर ने बताया कि वो इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर नहीं बल्कि कैमियो में नजर आने वाली हैं. दरअसल पिछले काफी समय से संजय दत्त की बायोपिक को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि सोनम कपूर फिल्म में टीना मुनीम या माधुरी दीक्षित की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

इन सभी तरह की अफवाहों पर विराम लगाते हुए मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में सोनम कपूर ने बताया कि ये सब अफवाहें हैं. वो इस फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर नहीं बल्कि कैमियो में नजर आएंगी. फिल्म के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को वो इस रोल के लिए मना नहीं कर पाईं और वो उत्सुक थीं राजकुमार ईरानी के साथ काम करने को लेकर. हालांकि सोनम कपूर ने उन प्रश्नों को दरकिनार कर दिया जिसमें मीडिया ने पूछा था कि वो फिल्म में किस भूमिका में नजर आने वाली हैं.

बता दें सोनम कपूर इससे पहले रणबीर कपूर के साथ सावंरियां फिल्म में नजर आ चुकी हैं. दोनों ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर ही संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने वजन भी बढ़ाया है. फिल्म में संजय दत्त के जीवन के कई पहलुओं को दर्शाया जा रहा है. फिल्म में अनुष्का शर्मा वकील का, तब्बू कैमियो, बोमन ईरानी संजय गुप्ता, परेश रावल सुनील दत्त, दिया मिर्जा मान्यता दत्त, करिश्मा दत्त माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला नर्गिस की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

VIDEO: किंग्स इलवेन टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने पंजाबी गाने पर किया भांगड़ा

कॉफी डेट के बाद सोनम कपूर ने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ जिम में की जमकर मस्ती, फोटो वायरल

Tags