Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हत्या के डर से विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन अमेरिका गईं

हत्या के डर से विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन अमेरिका गईं

लेखकों  पर कट्टरपंथयों के लगातार हमलों के डर से विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन अमेरिका चली गई हैं. खबर है कि  'सेंटर फॉर इंक्वॉयरी' की मदद से तसलीमा अमेरिका गई हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2015 07:34:24 IST

नई दिल्ली. लेखकों पर हो रहे कट्टरपंथियों के लगातार हमलों के डर से विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन अमेरिका चली गई हैं. खबर है कि  ‘सेंटर फॉर इंक्वॉयरी’ की मदद से तसलीमा अमेरिका गई हैं. ‘सेंटर फॉर इंक्वॉयरी अमेरिका की एनजीओ है. इससे पहले बांग्लादेश में तीन लेखकों की हत्या कर दी गई थी.

आतंकी संगठन अलकायदा ने अविजीत रॉय, वशीकुर रहमान और अनंत बिजोय दास की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. बांग्लादेश की प्रख्यात लेखिका तसलीमा नसरीन को साल 1993 में प्रकाशित अपने उपन्यास ‘लज्जा’  से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

Tags