Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पिंक’ के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी सुजॉय घोष की बदला में आएगी नजर!

‘पिंक’ के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी सुजॉय घोष की बदला में आएगी नजर!

पिंक के बाद अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की बेहतरीन जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी. जी हां सुजॉय घोष इस जोड़ी के साथ फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं जिसका टाइटल बदला होने की संभावना है.

अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2018 17:53:33 IST
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म पिंक ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अब एक बार फिर से ये जोड़ी निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म में नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक इस फ‍िल्‍म को सुनीर खेत्रपाल प्रड्यूस करेंगे और इसका टाइटल बदला हो सकता है. इस क्राइम थ्रिलर की शूट‍िंग जून के मध्‍य से शुरू हो सकती है. 

बता दें फिल्म की कहानी ने अमिताभ बच्चन को काफी प्रभावित किया है जिसके चलते उन्होंने सुजॉय घोष की इस फिल्म के लिए हामी भरी है. हालांकि की अभी प्रॉजेक्‍ट के ल‍िए उनका साइन करना बाकी है. वहीं, तापसी ने इस फिल्म के लिए कम‍िटमेंट कर द‍िया है. आपको बता दें सुजॉय ने साथ अमिताभ पहले फ‍िल्‍म ‘अलादीन’ में काम कर चुके हैं ज‍िसमें र‍ितेश देशमुख और जैकल‍िन फर्नांडिस नजर आई थीं. इसके अलावा सुजॉय ने फ‍िल्‍म ‘तीन’ को प्रड्यूस क‍िया था ज‍िसमें अमिताभ बच्‍चन, व‍िद्या बालन और नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी ने साथ काम क‍िया था. 

बता दें हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ठग्स ऑफ हिदोस्तान की शूटिंग खत्म की है. इसके अलावा वो 102 नॉट आउट’ में ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगे. वहीं तापसी, अनुराग कश्‍यप की फ‍िल्‍म ‘मनमर्जियां’ में अभ‍िषेक बच्‍चन के साथ दिखाई देंगी. 

Video: कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने मीडिया के सामने अपने लापता होने का खोला राज, कहा-बेहोश होने तक मुझे मारते थे

इसाबेल कैफ के साथ ओ ओ जाने जाना पर सलमान खान करेंगे डांस, इस फिल्म से करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू

 

 

Tags