Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Box office collection day 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ का जलवा बरकरार, 85.20 करोड़ कमाए

Box office collection day 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ का जलवा बरकरार, 85.20 करोड़ कमाए

Baaghi 2 box office collection day 4: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ने चार दिनों में शानदार कमाई करते हुए कुल 85.20 करोड़ रुपये कमाए हैं. टाइगर और दिशा की ये फिल्म बीते शुक्रवार रिलीज हुई थी. जिसे अहमद खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.

Baaghi 2 box office collection day 4
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2018 11:06:42 IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का जलवा सिनेमाघरों में बरकरार है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ‘बागी 2’ ने अपना जलवा चौथे दिन भी कायम रखते हुए 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ‘बागी 2’ ने 4 दिनों में कुल 85.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस की है.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ ने रिलीज के पहले दिन 25.10 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में कमी देखी गई. बागी 2 ने शनिवार यानि दूसरे दिन 20.40 करोड़ रुपये कमाए लेकिन टाइगर की फिल्म ने तीसरे तीन शानदार कमाई करते हुए 27.60 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म को वीकंड का फायदा मिला और इस दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की. बागी 2 ने सोमवार को यानि चौथे दिन 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने वीकेंड तक 50 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. फिल्म जानकारों की मानें तो फिल्म पांचवे दिन 100 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हो जाएगी. फिल्म ने चार दिन में कुल 85.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें ‘बागी 2’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है.

फिल्म बागी की फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म भी हिट रही थी. जिसमें टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी नजर आई थी. वहीं फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने फिल्म के दूसरे भाग का निर्माण किया. फिल्ममेकर्स ने बागी 2 के रिलीज होने से पहले ही बागी 3 का ऐलान कर दिया था. बागी 3 में भी फिल्ममेकर्स ने टाइगर को चुना है. जबकि फिल्म के तीसरे भाग में अभिनेत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है.

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 के इस सीन पर जानिए क्यों सोशल मीडिया पर मचा है बवाल

Baaghi 2 box office collection day 3: टाइगर श्रॉफ की बागी 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, तीन दिन में कमाई 70 करोड़ पार

Tags