Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • काला हिरण शिकार मामला : सलमान खान के समर्थन में उतरी बॉलीवुड इंडस्ट्री, सुभाष घई से लेकर जया बच्चन ने कही ये बात

काला हिरण शिकार मामला : सलमान खान के समर्थन में उतरी बॉलीवुड इंडस्ट्री, सुभाष घई से लेकर जया बच्चन ने कही ये बात

जोधपुर कोर्ट के द्वारा सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया है. इस मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा और 10000 रुपये जुर्माना लगाया है. सलमान खान के सपोर्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री उतरी. मशहूर डायरेक्ट सुभाष घई से लेकर राज्यसभा सांसद जया बच्चन समर्थन में दिखीं. इसके अलावा मनवीर गुजर, काम्या पंजाबी जैसे कई टीवी स्टार भी सलमान खान को राहत देने के पक्ष में आए.

Salman Khan
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2018 19:05:53 IST

मुंबई.सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. साथ ही अभिनेता पर 10000 रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट के इस फैसले के एक्टर सलमान खान के फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई तो कुछ फैंस ने इस फैसले को ही गलत बताया. वहीं आम लोगों के ही नहीं टीवी जगत से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स के इस मामले पर प्रतिक्रियाएं सामने आईं.

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई ने ट्वीट कर सलमान खान का सपोर्ट किया. उन्होंने लिखा कि मैं कोर्ट के इस फैसले से हैरान हूं लेकिन मुझे भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. इस मामले में सलमान को जल्द राहत मिलेगी.

सलमान खान की सजा पर राजसभा सदस्य और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. जया ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सलमान खान के लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है. सलमान खान को राहत दी जानी चाहिए थी क्योंकि वो मानव हित के लिए काम करते हैं’. इस मामले में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और शक्ति सीरियल की एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने कहा कि अंधा कानून.

वहीं बिग बॉस के विनर रह चुके मनवीर गुज्जर ने ट्वीट कर कहा कि वाह रे क़ानून! रेप और मर्डर के पीड़ित चक्कर पर चक्कर लगाते रहते है उनका कोई इंसाफ नहीं। एक आदमी यानि सलमान खान जो कितनी चैरिटी और टैक्स भरता है। उसको 20 साल पहले इस घटना के लिये फंसा रखा है! इसी तरह देखिए तमाम हस्तियों का इस मामले पर रिएक्शन.

https://twitter.com/himanshkohli/status/981844737756942341

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/981824008923566080

https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/981840886408597504

हिरण शिकार केस में जोधपुर जेल में सलमान खान: फोटो और वीडियो में देखिए सलमान की जेल यात्रा

Tags